Bareilly News : बरेली में अब थूक लगाकर एक व्यक्ति द्वारा फूल बेचने का मामला सामने आया
#dmbareilly #bareillypolice #trafficpolice #allrightsmagazine
यूपी में अभी तक थूक लगाकर रोटी के वीडियो सामने आए। लेकिन बरेली में अब थूक लगाकर एक व्यक्ति द्वारा फूल बेचने का मामला सामने आया है।
सोशल मीडिया पर 32 सेकेंड का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। वायरल वीडियो बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में शाहमत गंज चौराहे की है।
पूरे मामले में वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर भी पोस्ट किया गया है। जिसमें पुलिस का कहना है कि बरेली पुलिस जांच कर रही है।
रविवार को सामने आया वायरल वीडियो
32 सेकेंड का वायरल वीडियो रविवार को सामने आया है। बारादरी क्षेत्र के शाहमत गंज चौराहे का यह वीडियो है जिसमें 50 साल का एक व्यक्ति फूल बेचता नजर आ रहा है फूल बेचने वाला यह व्यक्ति अलग अलग फूलों की माला तैयार कर रहा है।
एक फूल उठाता है उसके बाद फूल को मुंह की तरफ ले जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है, उसके बाद इस व्यक्ति के हाथ में धागा भी दिखाई पड़ता है। जहां वह माला बनाने के लिए फूल का इस्तेमाल कर रहा है।
ऐसा करने के बाद गुलाब का दूसरा फूल भी उठाता है। फिर नये फूल को मुंह की तरफ भी ले जाता है। वीडियो से ऐसा भी लग रहा है जैसे वह गुलाब की फूल की छोटी डंडी तोड़ता है।
ऑटो चालक लगा रहे आवाज
वीडियो में ऑटो चालक की आवाज भी आ रही है जहां एक युवक की आवाज सुनाई पड़ रही है कि सवारियों को डेलापीर की आवाज लगाता है। चौराहे से आसपास के लोग भी आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल