Bareilly News : नोडल अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किये प्रमाण पत्र

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के तहत ग्राम पंचायत भरतौल में नोडल अधिकारी आनन्द भास्कर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया गया प्रचार प्रसार

बरेली, 09 जनवरी। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत आज जनपद बरेली के विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम पंचायत भरतौल के सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्राम पंचायत भवन में निदेशक वाणिज्य विभाग भारत सरकार/नामित नोडल अधिकारी ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ आनन्द भास्कर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिये एक महिला को सम्मान पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 02 कृषकों को प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को घरौनी, श्रम विभाग के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत 02 महिलाओं की गोद भराई व 02 बच्चों को अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा में पवन व सेजल को चयनित कर पुरस्कृत किया, बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 03 बच्चों को निपुण पुरस्कार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत एक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।

नोडल अधिकारी ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की उषा, वृद्धावस्था पेंशन योजना के मटरू लाल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लक्ष्मी, आयुष्मान भारत योजना की सोनी, किसान सम्मान निधि के अमर सिंह, विद्युत सखी की रेनू ने अपने-अपने अनुभव साझा किये।

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत ग्राम पंचायत भरतौल में पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान भव, श्रम विभाग, जल जीवन मिशन, महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस), स्वयं सहायता समूह, जिला सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना आदि विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच भी की गयी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। ड्रोन से नैनो यूरिया, डीएपी का प्रदर्शन किया गया तथा ग्राम वासियों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया।

कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न/मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाये गये।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण कराया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया।

आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, तहसीलदार सदर रामनयन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर, ग्राम प्रधान भरतौल, लाभार्थी सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: