Bareilly News:थाना विथरी गांव के उमरिया में रात डकैतों ने मचाया आतंक
थाना विथरी गांव के उमरिया में रात डकैतों ने मचाया आतंक रात 1:00 बजे डकैतों ने मेहदी हसन पुत्र अब्दुल रफीक किया धावा बोल दिया
पूरे परिवार को बंधक बनाकर ₹300000 के लगभग लूट की जिसमें दो लाख का सामान और एक लाख का लगभग जेवर ले गए मेहदी हसन ने बताया कि डकैतों ने बच्चों के स्कूल के बैग तक खागाले है थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई क्राइम ब्रांच एसओजी की टीम मौके पर पहुंची