Bareilly News : महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने मनाया इंदिराजी का जन्म दिन
बरेलीपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इन्दिरा गाँधी जी के जन्मदिवस पर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सर्किट हॉउस चौराहा स्थित आई डी आई बैंक के ऊपर हाल में कार्यक्रम आयोजित क़िया गया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम इन्दिरा जी के चित्र पर पुष्पांजलि एंव माल्यार्पण कर महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने उनके जीवन और संघर्ष एंव उनकी जनप्रिय नीतियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इन्दिरा जी भारत ही नहीं पूरे विशव की शक्तिशाली एंव लोकप्रिय नेता थी उन्होने देश को शिक्षा,रोज़गार एंव विकास की अग्रसर करने हेतु अनेको ऐतिहासिक कार्ययोजनाओ को अंजाम दिया! और उन्होने आतंकवाद एंव दुश्मन देशो को हमेशा धूल चटाने तथा धूल में मिलाने के लिये संघर्ष क़िया इसीलिए अमेरिका,पाकिस्तान चीन बंगला देश जैसे देश कभी भारत की तरफ आँख उठाने की हिम्मत नहीं कर पाये परन्तु आज देश की सत्ता में काबिज राष्ट्रद्रोही एंव सांप्रदायिक ताकतें गांधी परिवार को ऐन कैन प्रकारेण बदनाम करने पर तुली है ! स्वप्निल शर्मा* ने कहा* कि हमें इन्दिरा पर बहुत गर्व है कि प्रधानमन्त्री की बेटी एंव प्रधानमंत्री होते हुये उन्होने अपनी चल अचल संपत्ति तथा अपने प्राण देश पर न्यौछावर कर दिए आज उनके व उनके परिवार के नाम कहीं भी एक इंच भी संपत्ति नहीं है इस पर पूरे भारत को गर्व है इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती स्वप्निल शर्मा,अवनीश बख्शी टोंनू,नत्थू लाल मिश्रा,ठाकुर यशेन्द्र सिंह एडवोकेट, ननकूलाल सागर,जयप्रकाश एडवोकेट सरदार इक़बाल सिंह वाले, अब्दुल सत्तार,अनीस सकलैनी, सरबत हुसैन हाशमी, दीपक वाल्मीकि, दिनेश दद्दा एडवोकेट,धीरज दीक्षित,,हाजी ज़ुबैर, राजकुमार गिहार,जीशान अली,राजेन्द्र सागर,नरेन्द्र मोहन सक्सेना,फैसल उद्दीन खान, शीरोज सैफ आदि उपस्थित रहे