Bareilly News : बरेली मण्डल को बनाएं बाल श्रम मुक्त- मा0 अध्यक्ष

मा0 अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ करी समीक्षा बैठक

मा0 अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर लें जाएं

बाल अपराध पर चूपी तोड़े, हमसे बोले का दिया नारा

बरेली, 07 मार्च। माननीय अध्यक्ष (राज्य स्तर) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज बरेली मण्डल (बरेली, बदायूं, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर) के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।

माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मण्डल के समस्त जिला प्रोबेशन अधिकारियों से उनके यहां संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य कोविड, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, रानी लक्ष्मी बाई योजना आदि के बारे में जानकारी की।

मा0 अध्यक्ष जी ने निर्देश दिये कि जिन बच्चों के माता-पिता जेल चले गये हैं उनको भी स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाये।

उन्होंने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को पालन पोषण कर रहे हैं लेकिन मण्डल के निराश्रित बच्चे जिनका कोई सहारा नहीं है उनकी परवरिश करना भी आपकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि वात्सल्य योजना में बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप की उप योजना भी संचालित है, जिसमें बच्चों की चिकित्सा, शैक्षिक और विकासात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।

बच्चों को प्रति माह 4000 रुपए मिलता है। यह राशि एक वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक मिलती है और आवश्यकता के अनुसार धनराशि को बढ़ाया जाता है।

मा0 अध्यक्ष जी ने चाइल्ड लाइन से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और कहा कि चाइल्ड लाइन के लोग पूरी टीम के साथ जाकर ही कार्य करें।

बैठक में मा0 अध्यक्ष जी को अवगत कराया गया कि जनपद बरेली में बच्चों का शेल्टर होम ना होने के कारण दिक्कत होती है जिस पर मा0 अध्यक्ष जी ने अपर नगर आयुक्त से उक्त हेतु भवन की व्यवस्था करने हेतु कहा उन्होंने कहा कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग के अन्तर्गत बच्चों सम्बंधी विभिन्न क्राइम हो रहे हैं।

मा0 अध्यक्ष जी ने कहा कि निधि सिंह जो कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अमरोहा से पढ़कर एसडीएम बन गयी हैं उनकी फोटो हर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगायी जाये, जिससे बच्चियों प्रेरणा लें।

उन्होंने निर्देश दिये कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों को अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी करायी जाये।

मा0 अध्यक्ष जी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों के आस-पास पान, बीड़ी, सिगरेट, मदिरा की दुकाने नहीं होनी चाहिए और विद्यालयों में प्रहरी क्लब भी बनाये जायें, जिसमें बच्चे और शिक्षकगण दोनों हो और इस बात का ध्यान रखें कि कहीं बच्चे नशे आदि का प्रयोग तो नहीं करने लगे हैं।

मा0 अध्यक्ष जी के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी दुकानों पर नाबालिग बच्चे शराब न खरीदें, उक्त सम्बन्धी बैनर व सीसीटीवी लगवा दिये गये हैं। आबकारी विभाग द्वारा बताया गया कि शतप्रतिशत दुकानों पर बैनर व सीसीटीवी लग गये हैं। जिस पर मा0 अध्यक्ष जी ने प्रशंसा की।

मा0 अध्यक्ष जी ने निर्देश दिये कि सरकार द्वारा बहुत अच्छी योजनाएं चल रही हैं जैसे- ई श्रम कार्ड योजना, श्रम योगी मान धन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उक्त योजनाओं का लाभ समस्त जनपद के अधिकारी अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों जैसे- आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका, गांव में नियुक्त चौकीदार, विद्यालयों में नियुक्त रसोईयां आदि को व उनके परिवरिजनों को दिलवायें।

बैठक में अपर आयुक्त प्रीति जयसवाल, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, एस0पी0 यातायात शिवराज सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, उप निदेशक महिला कल्याण नीता अहिरवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार, मण्डल के सम्बंधित अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: