Bareilly news : बार्ड 51 नगरिया परीक्षित के पार्षद महेश राजपूत को बनाया डिप्टी मेयर
बरेली नगर निगम में महापौर उमेश गौतम की अध्यक्षता में डिप्टी मेयर निर्विरोध चुनाव हुआ जिसमें वार्ड 51 नगरिया परीक्षित के पार्षद महेश राजपूत को डिप्टी मेयर बनाया इससे पहले डिप्टी मेयर संजय राय थे।
महेश राजपूत भारतीय जनता पार्टी से पार्षद है और भारतीय जनता पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ा था और अपने क्षेत्र में विजय हुए थे आज संजय राजपूत को डिप्टी मेयर बनाया गया है । महापौर उमेश गौतम और शहर के सभी पार्षदों ने और डिप्टी मेयर बने फूल माला पहना कर संजय राजपूत को बधाई दी साथ मे नगर निगम के कर्मचारियों ने भी फूल माला पहना कर बधाई दी नगर निगम में ढोल बजाकर खुशी जाहिर की स्वागत के दौरान पार्षद राजू मिश्रा , पार्षद मुकेश मेहरोत्रा , पूर्व डिप्टी मेयर संजय राय , पूरनलाल लोधी , हरिओम कश्यप , दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे।