Bareilly News:महादेव सेवा ट्रस्ट सुभाष नगर बरेली ने भागवत कथा को लेकर की प्रेस वार्ता
महादेव सेवा ट्रस्ट सुभाष नगर बरेली ने भागवत कथा को लेकर की प्रेस वार्ता
बरेली विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष की श्री महादेव सेवा ट्रस्ट के माध्यम से बाबाजी तपेश्वर नाथ मंदिर के पवित्र प्रांगण में दिनांक 6 एक 2020 से दिनांक 13 एक 2020 तक श्री भद्र भागवत कथा इस सप्ताह ज्ञान ओं का होना सुनिश्चित हुआ है एवं दिनांक 5 एक 2020 को कलश यात्रा का प्रारंभ बाबा श्री तपेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए 84 घंटा मंदिर बदायूं रोड पर जल लेकर वापस कथा स्थल पर संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है