Bareilly News:पार्टी में चोरी करने वाले गैंग का लाइव बीडियो , चार लाख और ज्वेलरी करी साफ
पार्टी में चोरी करने वाले गैंग का लाइव बीडियो , चार लाख और ज्वेलरी करी साफ
बरेली शादी पार्टियों की सीजन आते ही पार्टी में चोरी करने वाले गैंग भी सक्रिय हो जाते हैं और वह बन ठन कर मेहमान बन कर आते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देकर बेखौफ होकर फरार हो जाते हैं ताजा मामला बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र का है जहां शादी समारोह में शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से दुल्हन के पिताजी का पैसों से भरा बाइक चोरी कर फरार हो गया पचोर की पूरी वारदात शादी हॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । अब चोर की तलाश में जुट गई है
शादी समारोह में सूट बूट पहने लंबे कदमों के साथ हाथ में बैग देकर बाहर निकलता यह कोई मेहमान नहीं है बल्कि एक शातिर चोर है और जो हाथ में बैग देख रहा है वह दुल्हन के पिता का बैग है जिसमें लगभग ₹400000 नगद और ज्वेलरी है पर इस चोर ने बड़ी ही सफाई से दुल्हन के पिता का बैग चोरी कर लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी पचोर की यह वारदात शादी हाल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है एक चोर सूट बूट पहन कर मेहमानों की तरह शादी समारोह में घूमता रहता है और फिर जहां दुल्हन के पिता का पैसों से भरा हुआ बैग रखा था वही आकर सोफे पर बैठ जाता है और मौका लगते ही पैसों से भरा बैग उठाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है शातिर चोर ने पैसों से भरे बैग को इतनी सफाई से उठाया कि वहां बैठे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी और देखते ही देखते हो शादी हाल से बाहर निकल गया जैसे ही शादी में चोरी की जानकारी हुई तो हल्ला मच गया और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें एक चोर साफ तौर पर बाइक को चोरी करते दिखाई दिया
बाइट संसार सिंह एसपी ग्रामीण
व ओ 2 दरअसल मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शुगर मिल में कर्मचारी सुरेंद्र की बेटी की गुरुवार शादी थी । शादी समारोह कस्बा के बारात घर में हुआ लड़की पक्ष की दावत में आए लोगों ने शादी में नगदी उपहार में दी।लड़की के रिश्तेदार और परिवार के लोग नकदी के लिफाफे बैग में रख रखें थे।बैंग भरने पर रिश्तेदार ने उसे मेज के नीचे रख दिया वह दूसरे काम में व्यस्त हो गए इसी दौरान शातिर चोर ने ने रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। बैगा गायब होने पर बरात घर में हड़कंप मच गया। चोरी हुए बैंक लगभग 400000 से अधिक का गैस था साथ ही कुछ गहने भी फिलहाल पुलिस दुल्हन के पिता का बैग चोरी करने वाले शातिर चोर की तलाश में जुट गई है अब देखना यह होगा कि पुलिस चोर को अब तक पकड़ पाती है