Bareilly News : हार्टमैन वाटर पम्प-2 के समीप खोखे व झोपडी बना रखी है
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #bareillykikhabar #allrightsmagazine
हार्टमैन पुल से दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बड़ा बाग मार्ग पर वाटर पम्प हार्टमैन-2 पर अवैध झोपड़ी व खोखो व रामलीला मैदान में अवांछित तत्वों के जमावाड़ा के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत मेरा करबद्ध अनुरोध है कि हनुमान मंदिर मार्ग पर पाकड का पेड़ है। वहाँ हार्टमैन वाटर पम्प-2 के समीप खोखे व झोपडी बना रखी है। यहां पर पूर्व में एटीएस द्वारा दबिश में ड्रग से सम्बन्धित दो व्यक्तियों को पकड़ा गया था, उस झोपडी में व उसके ईर्दगिर्द खोखे पर व रामलीला मैदान में ड्रग के सेवन / सेल करने वाले लोगों को दिनभर व सांयकाल में जमावाडा रहता है जबकि वह सिद्धार्थनगर फेज-2 कालोनी का एकमात्र निकास है।
कालोनीवासी महिलाएं बच्चे परेशान रहते है। ठेलों व बडी संख्या में फड़, खोखे व हनुमान मंदिर मार्ग पर पुल के बाद अधिक भीडभाड होने के कारण बाहरी लोग घुस जाते हैं जो महिलाओं, बुजुर्गो आदि से चैन, पर्स आदि छीन लेते हैं इस प्रकार की विगत माह में छः घटनायें हो चुकी हैं। जिससे भय व्याप्त है इस मंदिर मार्ग पर भक्तों की भी भीड़ रहती है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल