बरेली । थाना फतेहगंज पश्चमी निवासी 60 बर्षीय शंकर लाल शाम को अपनी बैठक में था तभी गांव के काले उर्फ सूर्यप्रताप , लाखन सिंह , गंगा सिंह , पुष्पेंद्र बैठक में आये शंकर लाल अकेले थे थोड़ी दे बाद शंकर लाल की चीखने की आवाज आई तभी घर बाले बाहर आये देखा तो काले उर्फ सूर्यप्रताप , लाखन सिंह , गंगा सिंह और पुष्पेंद्र भागते हुए नजर आए जब अंदर बैठक में देखा तो शंकर लाल की हालत खराब थी परिजनों ने शंकर लाल अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई शंकर लाल कुछ बोल नही पाए शंकर लाल के बेटे हरपाल ने आरोप लगया उक्त चारो ने मेरे पिता की हत्या की ही थाना फतेहगंज पश्चमी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है हरपाल ने बताया हत्या का कारण
हरपाल सिंह S / O शंकर लाल निवासी ग्रा0 घेरा पनवडियो थाना फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला मेरी पत्नि राजेश्री के ऊपर मेरे गांव की सूर्य प्रताप उर्फ काले सिंह पुत्र अटल सिंह बुरी नजर रखता था । वे पति 1 माह पूर्व अपने मायके ग्र दाना किला में गई थी । काले सिंह भी वहां पहुंच गया था । जिसने मेरी पत्र के साथ छेड़छाड़ की थी । जिसके सम्बन्ध में काले सिंह के विरुद्ध थाना किला पर मुकदमा लिखाया था । जिसमें सुर्य प्रताप उर्फ काले सिंह जेल गया था । जो कि 4 – 5 दिन पहले ही जेल से टक आया है । इसी बात को लेकर सुर्य प्रताप ऊर्फ काले सिंह व उसका भाई लाखन सिंह पुत्र ऊदल सिंह व उसके चाचा गंगा सिंह पुत्र रामस्वरूप व उसका भतीजा पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र लाखन सिंह समस्त निवासीगण पा ) घेरा पनवडिया जो कि हमारी हो जाती के है मेरे पिता एवम परिवार से इसी बात को लेकर रजिस रखते थे । इसी रजिस के चलते इन चारो ने मिलकर मेरे पिता की हत्या कर दी है ।