Bareilly News : कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2 दिसम्बर 2018 को

14वें श्री गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओं-देश बचाओं को समर्पित विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2 दिसम्बर. 2018 को,

तैयारियां पूरी, जुटेंगे बरेली मण्डल के साथ देश-प्रदेश के चित्रांश परिवारों के युवक-युवतियाँ, चित्रांश एकजुटता की मिसाल बनेगा चित्रांश समागम डॉक्टर अरूण कुमार (शहर विधायक)/ राकेश सक्सेना (जिलाध्यक्ष)/रजनीश सक्सेना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) कायस्थ समाज के हितों एवं समाज की वैवाहिक समस्याओं के समाधान के लिये पिछले 14 वर्षो से अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, देश व समाजहित में, विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक करती आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से चित्रांश समाज के अब तक हजारों युवक-युवतियाँ परिणय सूत्र में बंध चुके है।

इस भव्य स्तरीय

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात अंकिता ग्रुप ऑफ कम्पनीज नई दिल्ली के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा जी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा करेंगे तथा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि शहर विधायक व महासभा के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर अरूण कुमार एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश जौहरी तथा बैच ऑफ मजिस्ट्रेट सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य नीतू सक्सेना होंगी। अति विशिष्ट अतिथि मीडिया एवं संचार विभाग, भारत सरकार के निदेशक संजय श्रीवास्तव एवं काशी अघोरपीठ हरिश्चन्द्र घाट के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली (कपाली बाबा ) होंगे। कार्यक्रम के संयोजक राकेश सक्सेना (जिलाध्यक्ष) व रजनीश सक्सेना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा सहसंयोजक गोविन्द सक्सेना एडवोकेट (मण्डल अध्यक्ष), अनूप कुमार सक्सेना (महामंत्री), रिंकेश सौरखिया (कोषाध्यक्ष) होंगे। उपरोक्त जानकारी श्री कृष्ण कथा स्थल (बाबा श्री त्रिवटीनाथ मन्दिर प्रांगण), नैनीताल रोड बरेली पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना व रजनीश सक्सेना ने बताया उपरोक्त कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न होगा जहॉ प्रथम सत्र में भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना, द्वीप प्रज्जवलन , मां सरस्वती वन्दना , भगवान चित्रगुप्त जी की वन्दना से शुरुआत होगी तथा अतिथियों के स्वागत के उपरान्त चित्रांश स्मारिका का विमोचन किया जायेगा और मंचासीन अतिथियों के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के दमन के साथ श्री गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओं-देश बचाओं का संकल्प दिलाया जायेगा। प्रथम सत्र में ही मेधावी छात्र अलंकरण समारोह के अन्तर्गत चित्रांश प्रतिभाओं में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण चित्रांशों का सम्मान किया जायेगा। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह के अन्तर्गत ख्याति प्राप्त विशिष्ट जनों का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर शहर विधायक व प्रदेश संरक्षक डॉ0 अरूण कुमार ने बताया कि तृतीय सत्र में वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कायस्थ युवक-युवतियां मंच पर आकर बेबाकी से अपना परिचय देंगे। इस दौरान जो रिश्ते तय होंगे उनका विवाह महासभा परिवार द्वारा कराया जायेगा साथ ही लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा एवं अन्त में भगवान चित्रगुप्त जी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। परिचय सम्मेलन में गुजरात , हरियाणा , मुंबई, झांसी, उत्तराखंड , मध्य प्रदेश, फैजाबाद, उन्नाव , इलाहाबाद, जयपुर, राजस्थान, दिल्ली आदि के साथ उत्तर प्रदेश व बरेली जिले के चित्रांश युवक युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं साथ ही इनके सम्मिलित होने से महासभा परिवार अपने उद्देश्यों में सफल रहेगा।चित्रांश स्मारिका में चित्रांश युवक युवतियों के लगभग 300 रंगीन बायोडाटा फोटोसहित प्रकाशित किये जा रहे हैं जिसमें देश व प्रदेश के साथ बरेली मण्डल के चित्रांश परिवारों के बायोडाटा होंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहाँ कायस्थ समाज की युवा पीढी को दहेज रहित विवाह के लिये प्रोत्साहित करना, महिलाओं व बहू-बेटियों को समाज में उचित स्थान दिलाना, साथ ही सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गंगा बचाओ, गाय बचाओं- देश बचाओ, स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन आदि के प्रति जागरूक कर महासभा के अभियान को सार्थक करना है। कार्यक्रम में लाईफ-लाईन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 सतीश कुमार के नेतृत्व में निः शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा का आयोजन प्रातः 09ः30 बजे से किया जायेगा। इस वृहद स्तरीय आयोजन में कार्यक्रम स्थल पर लगभग आठ से दस हजार चित्रांश परिवारों के सम्मिलित होने की सम्भावना है तथा वृहद स्तरीय पण्डाल में प्रेस गैलेरी, वी.आई.पी. गैलेरी आदि के साथ उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गयी हैं एवं दोपहर को भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।श्री कृष्ण कथा स्थल (बाबा श्री त्रिवटीनाथ मन्दिर प्रांगण), नैनीताल रोड बरेली के प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश संरक्षक एवं नगर विधायक डॉ0 अरूण कुमार, संयोजक /जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना, संयोजक /वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, महामन्त्री अनूप सक्सेना, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, युवा अध्यक्ष रवि जौहरी, उपाध्यक्ष अनिल सक्सेना, प्रवीण सक्सेना, विकास चित्रांश, पंकज जौहरी, शिवम चित्रांश, बलवीर सहाय सक्सेना आदि ने बरेली शहर के चित्रांश परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: