Bareilly News : अंजुमन फैजाने नियाजिया की तरफ से निकाला गया जुलुस ए मुहम्मदी
बरेली। अंजुमन फैजाने नियाजिया के सरपरस्त डॉ कमाल मियाँ नियाज़ी की सरपरस्ती मैं मुन्ने खान के नीम पुराना शहर से बाद नमाज़े ईशा जुलूस को उठाया गया जो अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ रात करिब 3 बजे खानकाहे नियाजिया पहुँच कर पूरा हुआ इस जुलूस की खास बात ये थी के इसमे खानकाहे नियज़ीय के सहब्ज़ादगन के साथ मुरीदीन भी मोजूद थे जो हरे रंग के लिबास के साथ अंजुमन की रुनक बड़ा रहे थे इस जुलूस में नातो मंकताब के साथ दुरूद ओर सलाम का विरद हो रहा था वहीं डॉ कमाल मियाँ नियाज़ी साहब ने खीतब करते हुए कहा कि हमे ईद मिलादुन नबी स अ व हम सबको मनना चाहिए क्योंकि कि यह राहमतुल लील आलमीन की पैदाइश का दिन है
इस दिन ज़यादा से ज़यादा खुशिया मानाना चाहिए हमे हुज़ूर स अ व के बताए हुए रास्ते पे चलना चाहिए गरिब व बेसहारा की मदद करना चाहिए क्योंकि हमारे नबी स अ व ने फरमाया है कि हैमें इन से मुहब्बत करना चाहिए और उन्हीने अपील की के जुलूस को अदब ओर एहतराम के साथ उठान चाहिए एक दूसरे का खयाल रखना चाहिए इस अंजुमन का रास्ते भर लोगो ने स्वागत किया
ओर इनामात से नवाजा गया वही अंजुमन का खानकाहे नियाज़िया पूछी वाहा खानकाहा के सज्जादा नशीन की तरफ से लोगो को तबरुक तकसीम किया गया इस अनुजम मैं मुख्य रूप से हमजा मियाँ नियाज़ी, अलीज़ैन नियाज़ी,मुत्तक़ी नियाज़ी, राज़ी मियाँ नियाज़ी, क़ासिम मियाँ नियाज़ी, जमी मियाँ नियाज़ी,जुनैदी मियाँ नियाज़ी, अस्करी मियाँ नियाज़ी,कायम मियां नियाज़ी, फ़ुज़ैल मियां नियाज़ी, उमर मियां नियाज़ी ,नकी मियां नियाज़ी,सय्यद यावर अली नियाज़ी,राशिद नियाज़ी,यूसुफ हुसैन फहमी नियाज़ी,सय्यद मुनाजिर अली नियाज़ी, रिज़वान नियाज़ी,मुस्लिम नियाज़ी, हसीन नियाज़ी, जावेद नियाज़ी, मुज़म्मिल नियाज़ी, मुजाहिद नियाज़ी, फ़ैज़ नियाज़ी, इंतेज़ार नियाज़ी, हाफ़िज़ साजिद नियाज़ी, आदि बड़ी तादाद मैं लोग मोजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़