Bareilly news : दिल्ली से आ रहे युवक को ज़हर खुरानी गैंग ने बनाया अपना शिकार
बरेली थाना बीसलपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक दिल्ली में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है
11 जनवरी को उसका पीलीभीत में पेपर था पेपर देने के लिए दिल्ली से वापस घर आ रहा था रास्ते में जहर खुरानी गिरोह ने चाय में नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर दिया और उसके रुपए पर्स लूटकर ले गए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला पीलीभीत थाना बीसलपुर के गांव राजू पुर कुंडली निवासी फैजान दिल्ली में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है 11 तारीख को उसका पेपर था इसलिए दिल्ली से पीलीभीत अपने गांव आ रहा था रोडवेज की बस में पास में बैठे सवारी ने एक चाय पिलाई चाय पीने के बाद फैजान बेहोश हो गया फैजान के जेब से रुपए और काम के पेपर निकाल कर ले गए फैजान को को रोडवेज की बस ने बेहोशी हालात में सैटेलाइट बस स्टैंड पर उतार के चली गई फैजान के मोबाइल से परिवार वालों को सूचना मिली परिवार वालों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने फैजान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया फैजान का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !