Bareilly News : बार्न बेबी फोल्ड राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया
बरेली, 30 जून। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के अन्तर्गत गठित जिला निरीक्षण समिति द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय ने किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम-2015 के अन्तर्गत संचालित संस्थाओं का निरीक्षण किया।
सदस्यों द्वारा आर्य समाज अनाथालय बालकध्बालिका बार्न बेबी फोल्ड, राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया। उक्त संस्थाओं में आवासीय बालक बालिकाओं के मूलभूत दैनिक उपयोगार्थ वस्तुओं एवं उनके शयन कक्षों का निरीक्षण किया गया।
बार्न बेबी फोल्ड एवं आर्य समाज अनाथालय बालक बालिका का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर जिला प्रोबेशन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
निरीक्षण के समय उपनिदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्री दिनेश चन्द्र, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ0 डी0एन0 शर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रथम सुश्री श्वेता यादव, संरक्षण अधिकारी, काउंसलर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन