Bareilly News : इंक़लाबी मज़दूर केंद्र ने किसान की मौत पर की मुआवज़े की मांग
बरेली।इंक़लाबी मज़दूर केंद्र के शहर सचिव राधेश्याम के नेतत्व में मज़दूरों ने जिला अधिकारी की ज्ञापन दिया
और आंवला के पथरी गांव में कुंवर पाल किसान द्वारा आत्महत्या किया जाने का दुख प्रकट करते हुये न्याय दिलाने की मांग की है, उन्होंने कहा की कुंवरपाल गरीब किसान था उसके चार बच्चे और बूढ़े मा बाप है। सूद खोरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय, जो कर्ज़ है उसको माफ किया जाय, और मौत पर 25 लाख का मुआवजा दिया जाय.