Bareilly News:इनर व्हील क्लब ऑफ दिंनाक 10/1/20 को क्लब की चेयरमैन श्रीमती साधन रस्तौगी जी के आगमन पर
इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मर्करी न
आज दिं नाक 10/1/20 को क्लब की चेयरमैन श्रीमती साधना रस्तौगी जी के आगमन पर मर्करी क्लब की अध्यक्ष अनीता जी और सेक्रेटरी सुधा सक्सेना ने मिलकर खाटू श्याम मंदिर में 101 कम्बल, सिलाई मशीन, बड़ा छाता, गरीबों को बाटे और साधना रस्तोगी जी न कहा की आज इस ठंड को देखते हुए इनरव्हील मरकरी न असहाय गरीब लोगो क लिये जो कार्य कर रही ह वो धन्यवाद क योग्य ह और यदि सब लोग इस तरह के कार्य यदि समाज में होते रहेंगे तो कोई गरीब ठंड से नहीं मरेगा । आज कम्बल मशीन बड़ा छाता गरीबों को बाट कर जो खुशी हो रही है उससे कहीं अधिक खुशी उन गरीबों के चेहरे पर थी जिनको हमने कम्बल दिए। हमारा क्लब हमेशा ऐसे कार्य करता रहता है मर्करी हमेशा मर्करी की तरह चमकता सितारा है और इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मर्करी हमेशा चमकता रहेगा इस अवसर पर उपस्थित रहीं चेयर मैन मिसेज साधना रस्तौगी जी, अध्यक्ष अनीता गोयल, सेक्रेटरी सुधा सक्सेना,आईएसओ सीमा प्रधान, मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना, सीमा अग्रवाल,शोभा जी,गीता जी,रानी जी, रूचि जी श्वेता सक्सेनाh राखी जी, नीरू सक्सेना, नंदा,पूनम, सुनीता निधि अग्रवाल ,आदि लोग सुनीता सिंह को सिलाई मशीन दी और चाए वाले दुर्गा प्रशाद को बड़ा छाता दिया