Bareilly News : इनर व्हील क्लब ने मनाया हिंदी सप्ताह
बरेली।आज स्त्री सुधार गर्ल्स इंटर कॉलेज में इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मेंन ने हिंदी दिवस मनाया।
इस अवसर क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर रेखा शर्मा ने कॉलेज किप्रधानचार्य का फूल माला डालनकर स्वागत किया, उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर 1950 को हिंदी भाषा का संमवैधानिक अधिकार मिला और हम की अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिये,इस अवसर पर ममता टण्डन, अर्चना अग्रवाल, मीरा प्रियदर्शिनी, बीना सक्सेना आदि उपस्थित रहे.