Bareilly News : बरेली के देहात क्षेत्र में दबंगो ने महिला अधिवक्ता पर तेजाब डालने की दी धमकी
#ssp_bareilly #bareillypolice #dmbareilly #allrightsmagazine
बरेली। के देहात क्षेत्र में एक महिला अधिवक्ता युवती पर शोहदों ने तेजाब डालने की धमकी दी है पीड़िता ने इस मामले की एसएसपी से लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला अधिवक्ता का कहना है कि जब मैं अपने घर से खेत पर पशुओं के लिए चारा लाने जाती हूं तो गांव के बाहर कुछ शरारती तत्व गलत तरह से घूरते हैं। कई बार उन्हें विरोध किया लेकिन उसके बाद भी परेशान करते हैं।
मीरगंज थाना क्षेत्र के हल्दीखुर्द गाांव की रहने वाली अधिवक्ता ने शिकायती पत्र में बताया कि किराना की दुकान पर कुछ अराजक तत्व बैठते हैं।
जो आते जाते कमेंट्स करते हैं 24 अगस्त को जब वह अपनी बहन और मां के साथ खेत से घर लौट रही थी, तब चार युवकों ने बुरी तरह से परेशान करते हुए छेड़छाड़ की।
पीड़िता ने बताया कि मेरी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की गई जब शाेर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपियों ने सरेआम धमकी देते हुए कहा कि यदि पुलिस से शिकायत की तो अंजाम ठीक नहीं होग।
आरोपियों ने पीड़िता को रेप करने व तेजाब डालने की धमकी दी है पीड़िता ने कहा कि यदि मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो आरोपी इसके जिम्मेदार होंगे एसएसपी ने पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल