Bareilly news : अधिवक्ता के गैरमौजूदगी में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
बरेली ( अमरजीत सिंह )- संजीव अग्रवाल पुत्र शिवकुमार अग्रवाल निवासी 586 , मठिया वाली गली शीतला मन्दिर , साहूकारा , थाना- किला , जिला – बरेली का है । प्रार्थी का भाई संजय अग्रवाल व उसकी पत्नी दीप्ति अग्रवाल के मध्य काफी समय से आपस में विवाद चल रहा है ।
प्रार्थी के भाई और उसकी पत्नी के संसर्ग से एक पुत्री हन्विका का जन्म हुआ । कु . हन्विका प्रार्थी के भाई संजय अग्रवाल की अभिरक्षा में काफी समय से रह रही है तथा प्रार्थी के भाई की पत्नी दीप्ति अग्रवाल ने अपने मायके में रहते हुये उक्त पुत्री को अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए माननीय पारिवारिक न्यायालय जनपद बरेली में वाद सं . 30/2021 दीप्ति अग्रवाल बनाम संजय अग्रवाल के नाम से दायर किया है जोकि वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें माननीय पारिवारिक न्यायालय द्वारा अभिरक्षा का आदेश पारित किया था , जिसकी सुनवाई के लिए माननीय पारिवारिक न्यायालय द्वारा सुनवाई हेतु दिनांक 09.03.2022 की तिथि नियत है तथा प्रार्थी के भाई संजय अग्रवाल ने माननीय पारिवारिक न्यायालय की अन्तिरम अभिरक्षा आदेश के विरूद्ध भी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक सिविल अपील सं . 74/2022 संजय अग्रवाल बनाम दीप्ति अग्रवाल के नाम से प्रस्तुत की है ,I