Bareilly News : कुप्पी गिरने से पति पत्नी जले, पत्नी की मौत , पति की हालत गम्भीर
बरेली। मीरगंज। थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर मे 30 वर्षीय महिला रीमा पति मोहनलाल दोनो जल गए। दोनो को मीरगंज अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने गंभीर हालत में दोनो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।आज इलाज के दौरान मौत हो गई पति जिला अस्पताल में भर्ती है
महिला के देवर कुन्दन ने बताया कि शाम के समय उनकी भाभी रीमा गैस पर खाना बना रही थी ।कि ऊपर से अचानक मिटटी के तेल की कुप्पी उसके ऊपर गिर गई । जिससे रीमा और पति मोहनलाल बचने में जल गए