Bareilly : डेंगू पीड़ित मरीजों का जाना हाल-पाई गई कई अनियमिताएं-सपा प्रतिनिधि मंडल का निरीक्षण
#ज़िला_अस्पताल #300बेड_अस्पताल_निरीक्षण
सपा प्रतिनिधि मंडल ने किया ज़िला अस्पताल और 300 बेड अस्पताल का निरीक्षण
डेंगू पीड़ित मरीजों का जाना हाल , पाई गई कई अनियमिताएं
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज ज़िला चिकित्सालय पहुँचा तथा डेंगू पीड़ित मरीजों का हाल जाना।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ओपीडी में लाइन में चिकित्सकों का इंतज़ार करते मरीजों की परेशानियों को जाना तथा चिकित्सक के मरीज़ो को न देखने पर नाराजगीं जताते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती अलका शर्मा से मुलाक़ात कर नाराजगी जताई और मरीजों के हित में कार्यवाही की माँग की जिस पर उक्त डॉ अजय मोहन अग्रवाल के चेंबर पर लगी लंबी लाइन देखकर यह ज्ञात हुआ कि वह सुबह से नहीं आए हैं इस पर संज्ञान लेते हुए उनके स्थान पर डॉ दीपिका को ओपीडी में लगाया , वही जनता द्वारा यह ज्ञात हुआ कि डॉक्टर अजय मोहन अग्रवाल अक्सर अपने चेंबर पर नहीं आते हैं व मरीज अक्सर परेशानी का सामना करते हैं ।
इस दौरान सपाइयों ने कहा प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से चिकित्सा व्यवस्था में लगातार चल रही नाकामियों से हो रही मौतें की जिमेदारी लेते हुए बृजेश पाठक को मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए ।
प्रतिनिधि मंडल ने भर्ती डेंगू मरीजों निखिल कश्यप, विनोद कुमार, उमंग, अनिल कुमार तथा राजकुमार से मुलाक़ात कर हाल जाना।वहीं 300 बेड अस्पताल में दवाई का इंतजार कर रहे हज़ियापुर के छुट्टन को दवाई काउंटर से दवाई दिलाने का काम किया ।
ज़िला चिकित्सालय में हाथ में फ्रेक्चर के मरीज राजकुमार से मुलाक़ात की। तो उसने स्टॉफ द्वारा प्लास्टर काटने के लिए पैसे माँगने का आरोप लगाया। जिसको प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मुलाक़ात कर निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई ।
स्टाफ द्वारा ज्ञात हुआ कि इस प्रकार के पहले भी आरोप लगे हैं तथा कुछ कर्मचारियों पर पूर्व में सस्पेंशन की कार्रवाई भी हुई है । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस प्रकार के पैसे लेने की बात सामने आएगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर , जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, तनवीर उल इस्लाम , शिव प्रताप यादव , अनिल जौहरी, गोविंद सैनी , दिनेश यादव ई मोहमद अकरम , गौरव जायसवाल , समयुन खान , प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी , राजेश मौर्या , नाज़िम कुरैशी , बाबर अली , रेहान खान, मोहसिन खान , प्रशांत यादव , परवेज यार खां, हिमांशी शर्मा , इसराफिल खान राशमी , संजीव कश्यप आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहे ।