Bareilly News : मा0 मंत्री जी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए

मा0 मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह ने जिला योजना की बैठक एवं कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

मा0 मंत्री जी ने गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि जिन कृषकों का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उन गन्ना कृषकों का अति शीघ्र ही भुगतान किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए

मा0 मंत्री जी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए, जिससे कि जनपद को पर्यावरण पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके

मा0 मंत्री जी ने कहा कि बरेली जनपद में ऐतिहासिक पर्यटन आंवला क्षेत्र, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन के रूप नाथ नगरी तथा पर्यावरण पर्यटन (इको टूरिज्म) के कारण बरेली महत्वपूर्ण है

बैठक के उपरान्त मा0 मंत्री जी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित बरेली के वार्षिक उपलब्धि के सुशासन-विकास-रोजगार : डबल इंजन की सरकार की नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया

बरेली, 25 मार्च। माननीय मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज जिला योजना की बैठक एवं कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, लोक कल्याणकारी योजनाओं आदि विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

माननीय मंत्री जी ने बैठक में जनपद बरेली की जिला योजना संरचना वर्ष 2022-23 हेतु 54057.00 लाख रुपए का परिव्यय शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, जोकि गत वर्ष 2021-22 के निर्धारित परिव्यय 54057.00 लाख रुपए के समान है।

जनपद हेतु वर्ष 2022-23 में निर्धारित परिव्यय 54057.00 लाख रुपए में केन्द्रांश के रूप में 25735.95 लाख रुपए का परिव्यय रखा गया है जो कुल परिव्यय का 47.61 प्रतिशत है।

एस0सी0पी0 मद हेतु कुल 12223.09 लाख रुपए का परिव्यय रखा गया है जो कुल परिव्यय का 22.61 प्रतिशत है तथा पूंजीगत मदों हेतु 11326.13 लाख रुपए का परिव्यय रखा गया है जो कुल परिव्यय का 20.95 प्रतिशत है।

मा0 मंत्री जी ने पूर्व वर्ष की विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जहां भी बीज वितरण किया जाए उस क्षेत्र के मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए, उनकी उपस्थित में ही बीज वितरण किया जाए।

उन्होंने गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि जिन कृषकों का गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उन गन्ना कृषकों का अतिशीघ्र ही भुगतान किया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

उन्होंने गन्ना विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि निराश्रित गोवंशों को शीघ्र आश्रित कर गौशालाओं में भेजा जाए और भूसा व हरे चारे की उचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन गांवों में ग्राम सभाओं की जमीन खाली है उस पर हरा चारा उगाकर निराश्रित गौवंशों को दिया जाए। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाए, जिससे कि जनपद को पर्यावरण पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।

मा0 मंत्री जी को जी0एम0 डेयरी ने अवगत कराया कि जनपद में 170 दूग्ध उत्पादन समितियां हैं जो दूध का उत्पादन करती हैं। इन समितियों में 50-60 समितियां निष्क्रीय हैं।

जिस पर मा0 मंत्री जी ने जी0एम0 डेयरी को निर्देश दिए कि दूग्ध उत्पादन समितियों को सक्रीय कर जनपद में ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन किया जाए और दूग्ध समितियों को ओर बढ़ाया जाए।

मा0 मंत्री जी ने करगैना में पराग डेयरी प्लांट में दूध उत्पाद की क्षमता प्रतिदिन एक लाख लीटर है लेकिन वास्तविक में दूध उत्पादन प्रतिदिन 22,000 लीटर दूध का उत्पादन होता है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए दूध की उत्पादन क्षमता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।

मा0 मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल एवं सीएचसी/पीएचसी आदि में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो पात्र व्यक्ति हैं उनको आवास अवश्य दिया जाए और जो आपात्र हैं उनकी जांचकर आवास निरस्त किया जाए।

मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की विगत दो वर्षों के कार्यों की गुणवत्ता तथा प्रगति के कार्यों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनमें सुधार किया जाए।

मा0 मंत्री जी को जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि ट्यिबल रिबोरिंग मानक अनुसार नहीं किए गए हैं। जिस पर मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर रिबोरिंग की शिकायत मिली है उसकी जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए।

मा0 मंत्री जी ने जनपद बरेली के पर्यटन विकास के लिए 20 करोड़ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बरेली जनपद में ऐतिहासिक पर्यटन आंवला क्षेत्र, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन के रूप नाथ नगरी तथा पर्यावरण पर्यटन (इको टूरिज्म) के कारण बरेली महात्वपूर्ण है। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बेसिक विद्यालयों के मिड-डे-मिल की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर कराते रहे। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के बेसिक विद्यालयों के मिड-डे-मील की गुणवत्ता को देखें।

मा0 मंत्री जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि नारकोटिक्स तस्करी करने वाले और भू-माफिया को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने मिट्टी खनन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति निजी उपयोग के लिए कोई मिट्टी खनन कर रहे हैं तो उस पर कोई कार्यवाही न की जाए। मा0 मंत्री जी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि नगर निकाय चुनाव से पहले किसी भी कर में कोई वृद्धि न की जाए।

बैठक के उपरान्त माननीय मंत्री जी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्रकाशित बरेली के वार्षिक उपलब्धि के सुशासन-विकास-रोजगार : डबल इंजन की सरकार की नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया।

बैठक में माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल, माननीय एम0एल0सी0 श्री कुंवर महाराज सिंह, माननीय विधायक फरीदपुर डॉ0 श्यामबिहारी लाल, माननीय विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, माननीय विधायक कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल, माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री पवन अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष श्री के0एम0 अरोड़ा, मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, आई0जी0 डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, वी0सी0 बीडीए श्री जोगेन्दर सिंह, समस्त जिला पंचायत सदस्य सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: