Bareilly News : झूलेलाल जयंती पर सिंधु नगर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बरेली (अशोक गुप्ता )- जहां पूरे देश में हिंदू नव वर्ष नवरात्रि की धूम रहती है वहीं पर सिंधी वासियों के लोगों में झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधु नगर में हर वर्ष विक्रम संवत के बड़े धूमधाम से झूलेलाल जयंती मनाई जाती है
सिंधु नगर में झूलेलाल ट्रस्ट द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में कलश यात्रा महिला द्वारा निकाली गई उसके बाद हवन पूजन कर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक भंडारा , उसके बाद 3 बजे से शोभा यात्रा शुरू हुई । शोभा यात्रा श्री झूले लाल मंदिर सिंधु नगर से प्रारम्भ होकर ईसाई की पुलिया , श्यामगंज , मूर्ति नर्सिंग होम , रामजानकी मंदिर , जनकपुरी गुरुद्वारा , बाके विहारी मंदिर होते हुए झूले लाल द्वारा पर समापन हुई इस दौरान जीतू देवनानी द्वारा फूलो से स्वागत किया गया । शोभा यात्रा में झाँकियां से सुसज्जित होकर जनता का मन मोह लिया इस दौरान ट्रस्ट के नारायणदास हिरवानी , ठाकुर दास नेहलानी , प्रदीप देवनानी , प्रदीप आडवानी , हरीश खान चंदानी , चिम्मन दास आयलानी , गोविंदराम भारवानी , केवल राम सम्भवानी, खेमचंद्र गुरुनानी, जुगल सुखानी , राजगोपाल खट्टर , किशन चांद रतनानी, प्रकाश आयलानी , विनोद पगरानी , दुर्गेश खटवानी, दिलीप केशवानी, टीकम दास सैहता, जीतू देवनानी , विजय मूल चंदानी , नरेश पारवानी , मनोहर लाल हिरवानी , ठाकुर दास छावड़िया , आशोक नेहलानी, राजेंद्र टिकयानी, ललितेश लालवानी, श्याम मिठवानी, जय देवनानी, प्रीती केशवानी, देवीदास कवलानी, अनिल देवानी, जनाकारी मीडिया प्रभारी लेखराज मोटवानी का विशेष सहयोग रहा इस दौरान राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , विशाल मेहरोत्रा , सौरभ शर्मा , हरमीत सिंह ने सोभा यात्रा का स्वागत किया ।।