Bareilly News :बाहर वाली के चक्कर में घरवाली की हत्या
बरेली – थाना भोजीपुरा के गांव भुजिया में बाहर बाली ले चक्कर में पत्नी की हत्या कर दी पति रेलवे में कर्मचारी है मृतका कुसुम लता के पिता देवेंद्र पाल ने बताया लड़की के घर के पास में एक विधवा महिला रहती है
सुरेश पाल का उस महिला से अबैध सम्बन्ध है इसलिए घर में कई बार पति पत्नी में लड़ाई हुई समजा दिया लेकिन सुरेश अपनी हरकत से बाज नहीं आये लड़की के पिता ने पति सुरेश और उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है कहा मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी दोनों के खिलाफ थाना भोजीपुरा तहरीर दे दी है बही पति का कहना है मेरे किसी महिला से कोई अबैध नहीं है में डियूटी पर था मुझे सुचना मिली में घर पंहुचा तो मेरे बेटे ने बताया कुसुम ने फांसी लगा ली मेने गांठ खोलकर निचे उतारा तब तक कुसुम की मौत हो गई मेने ही मेके बालो को सुचना दी