Bareilly News : डेलीगेट व कार्यकर्ता संगठन की नींव–नरेंद्र त्यागी
बरेली(नीरज सिंह, संगीता सिंह)- नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का डेलीगेट सम्मेलन आज नरमू यूनियन ऑफिस में सम्पन्न हुआ जिसमे नरमू के चयनित डेलीगेटो ने भाग लिया व संग्ठन की मजबूती पर मंथन किया
शाखा अध्यक्ष रामौतार शर्मा की अध्यक्षता व शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी के संचालन में आयोजित बैठक में मण्डल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी मुख्य अथिति रहे संगठन में डेलीगेटो के महत्व को बताते हुए शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती के लिये संगठन के कार्यकर्ताओं का समर्पण भाव जरूरी है कियुकि जिस संगठन की नींव मजबूत होती है व संगठन स्वयं मजबूत हो जाता है नरमू के डेलीगेट जो कि 25 सदस्यता पर चुने जाते है वह संगठन की मजबूत कड़ी है अतः उनके महत्व को देखते हुए प्रति 3 माह ओर डेलीगेट सम्मेलन आयोजित किया जाता है मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने कहा कि नए युवा साथी नरमू से जुड़े नरमू ही रेलकर्मियों के हित के लिए संघर्ष करने वाला मजबूत संगठन है डेलीगेट सम्मेलन में भी जितेंद्र कुमार युवा संयोजक धनंजय यतेंद्र त्रिवेदी केशारीलाल आदि ने बाजी विचार व्यक्त किये मुख्य रूप से पिंटुकुमार राजीव कुमार सुशील संजीव साधू राजकुमार सोनी वीरपाल सैफ अन्नदकुमार कौशल कुमार चंदा गुरुदेव मोहित मिश्रा रामहरि अमित राकेश आदि उपस्थित रहें