BAREILLY NEWS-पूर्व सीएमओ डॉ. विजय यादव विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में !
डॉ. विजय यादव रिटायर्ड होने के बाद अब सियासत में कदम बढ़ाने जा रहे हैं। यह बात उनके नज़दीकी लोगों को चौंकाने वाली नहीं है लेकिन उनके लिए ज़रूर चौंकाने वाली है,
जो उनके बरेली से जाने के बाद उनको भूले चुके थे। दरअसल, उनको जानने वाले खूब जानते हैं कि सपा सरकार उनका क्या रुतबा हुआ करता था। भले ही वह सरकारी अधिकारी थे, लेकिन उनका रवैया और रुतबा नेताओं जैसा ही था। वह जल्द ही सपा ज्वाइन कर लेंगें। वह अगले कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा की तैयारी में लग गए हैं और नज़र बदायूं की शेखूपुर तथा बरेली की आंवला विधानसभा सीटों पर लगी हुई है। जानकारों का कहना है कि सपा हाईकमान के शीर्ष लोगों तक अपनी गहरी पहुंच के चलते वह टिकट पाने में कामयाब हो सकते हैं। उनको सपा के महासचिव और राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव का बेहद नज़दीक माना जाता है। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उनके निजी रिश्ते हैं। इन्हीं रिश्तों के बल पर ही डॉ. विजय यादव अपनी राजनीतिक पारी शुरू करना चाहते हैं। वहीं, डॉ. विजय यादव की बरेली के पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर से गहरी दोस्ती जगजाहिर है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !