Bareilly News : मुंबई से आये फिल्मी कलाकारो ने किया बरेली के धार्मिक स्थल का भृमण
बरेली (अशोक गुप्ता )- जहाँ एक तरफ बरेली नाथ नगरी से जाना जाता है वही दूसरी तरफ बरेली को फिल्मसिटी बनाने की चर्चा लगातार चलती आ रही है ।
बरेली से प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम लोगो ने अपनी प्रतिभा के बल पर बरेली का नाम फिल्म इन्डस्ट्री में रोशन किया है । वही पर आज बरेली पहुचे फिल्म प्यार में थोड़ा ट्विस्ट के हीरो मुकेश जे भारती यह फ़िल्म इस समय प्रसाद टाकीज में चल रही है । कई फिल्में बनाई है फ़िल्म काश तुम होते , मौसम इकरार के , दो पल प्यार के बना चुके है । साथ मे भाभी जी घर पर है सीरियल की भाभी जी बनी सास का किरदार निभाया है