Bareilly News : ड्यूटी पर जाते समय पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पिता पुत्री घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- रुद्रपुर डियूटी पर जाते समय बहेड़ी के बाईपास पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे बाप बेटी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों को बहेड़ी के सीएससी में भर्ती कराया वहां से डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । थाना बहेड़ी के गांव वेकर नंदा निवासी भानु प्रताप पुत्र कुँवर सिंह अपनी बेटी पायल 10 वर्षीय के साथ घर से रुद्रपुर बजाज फैक्ट्री मोटरसाइकिल से जा रहे थे बहेड़ी के बाईपास पर पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मोटरसाइकिल सीधी डिवाइडर में जाकर टकरा गई जिससे पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन भाग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बहेड़ी के सीएससी में भर्ती कराया वहां के डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया भानु प्रताप बजाज कंपनी में ड्राइवर के पद पर तैनात हैं