Bareilly news : मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यालय पर दिया धरना
बरेली। अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरिनंदन सिंह पटेल के नेतृत्व में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट का घेराव किया
और मांग की कि विगत 8 वर्षों से दिल्ली बरेली राजमार्ग एनएच 24 पर जो बड़ा बाईपास बनाया गया है उसके लिए जो अधिग्रहित जमीन का मुहावरा 600 किसानों को अभी तक नहीं मिला है जिस कारण इन किसानों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं इस संबंध में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग 3 नितिन गडकरी को भी एक पत्र लिखा था किंतु कोई नतीजा नहीं निकला किसान प्रतिनिधि मंडल के सदस्य चाहते हैं कि एनएचआई के बीच जनहित में निपटाने हेतु समझौता कर लिया जाए लेकिन अभी तक बातचीत के लिए किसानों को नहीं बुलाया गया है केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी एन एच 24 के निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के मामले को न्यायालय के बाहर ही एनएचआई और किसानों के बीच सुलह समझौते के आधार पर निपटान हेतु 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की बैठक करवाने का आग्रह किया था किंतु पिछले सात-आठ वर्षों से एक किसान अपने हक के लिए दर-दर भटक रहे हैं आज मजबूर होकर इन किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के दफ्तर भारत सेवा ट्रस्ट पर धरना दिया और कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा यथाशीघ्र दिलाया जाए उत्तर प्रदेश शासन के मार्गदर्शन हेतु लिखेगा जिलाधिकारी के पत्र 3 नवंबर 2017 के अनुसार भी न्यायालय के बाहर एक समिति बनाने की बात थी किंतु नहीं बनाई गई है आज केंद्रीय मंत्री के दफ्तर के बाहर धरना करने वालों में प्रेमपाल विजय वीरेंद्र सिंह नंदन सिंह नबी अहमद मोहम्मद अली कलावती सत्य पाल सूरजपाल सुरेंद्र पाल सुंदरलाल इरशाद हशमति प्रवीण लालता प्रसाद राधेश्याम रूम सिंह विद्यावती सुशीला तारामती अभय यादव नेमचंद रमेश कुमार मोहम्मद अहमद अहमद आदि बड़ी संख्या में किसानों ने धरना दिया ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !