Bareilly news : वीर सैनिकों के परिवारों को चेक देकर किया सम्मानित

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

बरेली, 16 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ’वीर सैनिकों के परिवारों का सम्मान’ हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों, युद्ध में घायल हुए सैनिकों और वीरता प्राप्त सैनिकों का सम्मान अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय ने किया।

अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी वीर सैनिकों को नमन करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हर सैनिकों पर देश को गर्व है, जो अपने परिवार से दूर रहकर कठिन परिस्थितियों में भी हर समय देश की रक्षा के लिये तत्पर तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है, तो वो कभी भी उनके कार्यालय में आकर मिल सकते हैं।

अपर जिलाधिकारी नगर गार्डस मैन मलखान, सिपाही बन्ने, सिपाही उस्मान खान, सेकेण्ड ले0 अमरदीप बेदी, वीर चक्र, ला0 नायक राजेन्द्र पाल सिंह, नायक खीम सिंह, सेना मेडल, हवलदार सुभाष चन्द्र, नायक राम सहाय मिश्रा, सिपाही अनिल कुमार सिंह, हवलदार कप्तान सिंह, सिपाही रनजीत सिंह, नायक भुवन चन्द्र तिवारी, सिपाही टेक चन्द्र, सैकेण्ड ले0 पंकज अरोरा, सेना मेडल, ला0 नायक दीन दयाल, नायक चन्द्र भान, हवलदार गंगा सहाय, शौर्य चक्र, ला0 नायक ओम पाल, सेना मेडल, नायक धारा सिंह, सेना मेडल, गनर हरी पाल सिंह, कारवोरल धनन्जय शर्मा व सिपाही सफी अहमद वीर सैनिकों के परिवारों को 5000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।