Bareilly News : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाए रखने कन्या भ्रूण हत्या,बाल विवाह को समाप्त करने, बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज व आमजन में सकारात्मक सोच बिकसित करने, उनके उज्जवल भविष्य की आधार शिला रखने के उद्देश्यओं की पूर्ति हेतु किया जा रहा है

आज दिनाँक 11,10.2023 को जनपद बरेली में जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत रिंकी सैनी जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र के द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सुभाष नगर बरेली में कला प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें बच्चियों के लिए प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिया गया इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को उपहार दिया गया बालिकाओं व लड़कियों को उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करने उनके अधिकारों के प्रति अवगत कराया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम our time is now, our rights, our future है जिसमें बालिकाओं को , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व मिशन शक्ति तथा बाल विवाह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई

एवम समस्त हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा आदि के बारे में अवगत कराया गया।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: