Bareilly News : बिजली कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्श समिति, उ0प्र0,बरेली क्षेत्र, बरेली।
बिजली कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी – बिजली कर्मियों की बर्खास्तगी या गिरफ्तारी की गयी तो 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जायेगी और प्रारम्भ होगा सामूहिक जेल भरो आन्दोलन –
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर चल रही बिजली कर्मियों की प्रान्तव्यापी हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बिजलीकर्मी नेताओं की गिरफ्तारी के आदेश की चर्चा के बीच यह चेतावनी दी है कि यदि शान्तिपूर्ण ढंग से आन्दोलनरत बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया या बिजली कर्मियों की बर्खास्तगी की गयी तो ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता और निविदाध्संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और पूरे प्रदेश में सामूहिक जेल भरो आन्दोलन प्रारम्भ होगा।
संघर्श समिति के संयोजक श्री गौरव षर्मा ने बताया-‘बिजली कर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन आज बिजली व्यवस्था पर प्रभाव दिखाई दिया। अनपरा बिजली घर में 500 मेगावाट क्षमता की एक और इकाई बिजली कर्मियों के काम पर न जाने के कारण बन्द करनी पड़ी। इसके अतिरिक्त ओबरा ताप बिजली घर की कुल 1000 मेगावाट क्षमता की पांच इकाईंयों ने पूरी तरह काम करना बन्द कर दिया है।
अनपरा में 210-210 मेगावाट क्षमता की तीन इकाईयां हड़ताल के पहले दिन कल बन्द हो गयी थीं। पारीछा ताप बिजली घर में भी कल 210 मेगावाट क्षमता की एक इकाई बन्द करनी पड़ी थी।
इस प्रकार उत्पादन निगम में 2950 मेगावाट क्षमता की 12 ताप बिजली इकाईयां अब तक बन्द हो चुकी हैं। पारेषण की कई लाइनें बन्द हो गयी हैं और 33/11 केवी वितरण उपकेन्द्रों पर बिजली कर्मियों के न होने के कारण बिजली वितरण की व्यवस्था चरमरा रही है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने इस हालात के लिए ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन और सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि 03 दिसम्बर 2022 को ऊर्जा मंत्री के साथ संघर्ष समिति का लिखित समझौता हुआ जिसे बिजली निगमों के चेयरमैन मानने से इन्कार कर रहे हैं। संघर्ष समिति ने हड़ताल से उत्पन्न स्थिति के लिए ऊर्जा निगमों के चेयरमैन के हठवादी रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। ‘
संघर्ष समिति बरेली के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में कहा कि संघर्ष समिति ऊर्जा मंत्री जी से वार्ता के लिए हमेशा तैयार है। संघर्ष समिति ने कहा कि निविदा/संविदा कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश एवं बड़े पैमाने पर बिजली कर्मियों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने तथा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश के चलते टकराव और बढ़ गया है। बिजलीकर्मी शांतिपूर्वक 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं किन्तु उक्त दमनात्मक कदमों से यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल में तथा जेल भरो आन्दोलन में बदल सकती है।
राजधानी लखनऊ में शत-प्रतिशत कर्मचारी सड़कों पर उतरे एवं समस्त ताप विद्युत तथा जल विद्युत परियोजनाओं व सभी जनपदों के लगभग एक लाख बिजलीकर्मियों ने हड़ताल में सम्मिलित होकर विरोध प्रदर्शन किया। बरेली में भी समस्त कार्यालयों पर ताले पडे रहे एवं केन्द्रीय आदेष की प्रतीक्षा में देर षाम तक कर्मचारी मुख्य अभियंता प्रांगण में तमाम कर्मचारी /अधिकारी मौजूद रहे है।
सभा की अध्यक्षता श्री महेष गंगवार ने एवं संचालन रवींद्र कुमार ने की।
आदोलन सभा में इकबाल फैसल ,क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन,संजीव मेहरोत्रा , बैंक इम्पलाइज यूनियन, ने आंदोलन सभा में उपस्थित होकर संयुक्त संघर्श समिति को अपना समर्थन प्रदान किया, जिसके लिये संयुक्त सघर्श समिति की ओर से अभार व्यक्त किया गया।
मुुकेष कठेरिया, धर्मेन्द कुमार यादव, सतीष जायसवाल, विपुल षुक्ला, एल0वी0 यादव, अनिल रावत, सरफराज, अमित गंगवार, सोनल षर्मा, विवेक पटेल, अभय कुमार, चन्द्रमा प्रसाद, ओमवीर सिंह,मनजीत सिंह, मनोज सिंह, वैभवदीप, रवि गुप्ता, मनोज सिंह, आसिफ, रिंकू श्रीवास्तव इत्यादि ने सभा को संबोधित किया एवं इं0 गौरव षुक्ला, पारस रस्तोगी, नवीन गौतम, अखिलेष यादव, हरिओम,आनंद बाबू, छाया देवी, पुश्पा देवी, छाया सक्सेना, नूतन सक्सेना, उशा, सुषीला देवी, गीतांजलि षर्मा, नीमा रौतेला, संजीव द्विवेदी, राहुल षर्मा, तसलीम खान, मो0 फईम, षाकिर हुसैन, हरीष कुमार, षरद कुमार षर्मा, पवन वर्मा, प्रतीक सक्सेना विवेक अग्रवाल, एवं बरेली क्षेत्र के सभी कार्यालय बन्द कर अधिकारी कर्मचारी सभा में मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन