Bareilly News : कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार बन उभरे सिंचाईमंत्री पुत्र यशवंत सिंह

कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार बन उभरे सिंचाईमंत्री पुत्र यशवंत सिंह तहसील क्षेत्र के तीनो ब्लाकों को किया सपा से कब्जामुक्त  षरद सक्सेना/गौरव खंडूजाआँवला।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पिछले कुछ माह में ही सपा के कब्जे वाले मतबूत किले माने जाने वाले ब्लाक रामनगर, मझगवां व आलमपुर जाफराबाद को सपा से मुक्त कराने में सफल रहे सिंचाईमंत्री धर्मपाल सिंह के पुत्र युवा नेता यशवंत सिंह कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार बन उभरें है। अपनी कुशल रणनीति के तहत सबसे पहले उन्ळोनें रामनगर ब्लाक प्रमुखी पर तख्ता पलटकर श्रीपाल लोधी को निर्विरोध प्रमुख बनाने, मझगवां के बाद अब आलमपुर जाफराबाद में विजय श्री हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि वह राजनीति के मंझे हुए खिलाडी बनने की ओर अग्रसर है, अपने कुशल प्रबंधन, रणनीति व चातुर्य के चलते उन्होनें सपा के सबसे मजबूत माने जाने वाले गढ आलमपुर जाफराबाद में भी सपा को सत्ताच्युत कर दिया। रविवार को आलमपुर जाफराबाद में वेदप्रकाश यादव द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर सपा के प्रमुख आदेश यादव के खिलाफ उसे पूरी दमदारी के साथ पास करा लिया, अब वहां पर भाजपा के वेदप्रकाश यादव का ब्लाक प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं पूर्व प्रमुख आदेश यादव ने भी अपनी प्रमुखी बचाने को हरसंभव प्रयास कर लिए परन्तु, अपनी संगठन क्षमता का प्रदर्शन कर भाजपाईयों के साथ यशवंत सिंह ने सपा का यह आखिरी किला भी ढहा दिया। इसके लिए उन्होनें सभी बीडीसी सदस्यों से सद्यन जनसम्पर्क किया, उन्होनें कहा कि सपा के शासनकाल में यह तीनो ब्लाक बहुत पिछड गए थे अब इनमें विकास की गंगा बहेगी। तीनो ब्लाकों पर अपनी इस विजय श्री से उत्साहित भाजपाईयों ने यशवंत सिंह पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, केपी सिंह, अरविन्द गौतम, वेदप्रकाश को फूलमालाओं से लाद दिया, तथा ढोल नगाडों के साथ उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: