Bareilly News : दशहरा मेला 6 .7 .8. को बरेली क्लब साउथ द्वारा बरेली क्लब के मैदान पर आयोजित होगा

बरेली I रोटरी क्लब बरेली साउथ विगत 35 वर्षों से शहर के सबसे बड़े कार्यक्रम विराट दशहरा मेला का आयोजन करता चला आ रहा है 36 वा विराट दशहरा मेला 6 , 7 , 8 अक्टूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में लगाया जाना सुनिश्चित हुआ है क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉक्टर आई एस तोमर ने बताया कि मेला अपनी पूरी साज सज्जा के साथ लगाया जा रहा है क्योंकि पिछले 2 वर्षों से करोना बीमारी की वजह से बरेली वासी इस मेले का आनंद नहीं ले पाए थे मेले में होने वाले विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों के कारण यह मेला बरेली और आसपास के शहरों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं मेले में रावण , कुंभकरण , मेघनाथ के विशाल पुतलो का दहन 8 अक्टूबर को किया जाएगा ।

मेला डायरेक्टर विभोर भारतीय ने बताया कि पिछले समय में जो नए नए उत्पाद बाजार में आए हैं , उनके विज्ञापन करने के साथ साथ बरेली शहर की जनता को नए उत्पादों के बारे में जागरूक किया जाएगा बरेली शहर के उद्यमी एवं व्यापारी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए इस विराट दशहरे मेले के आयोजन की प्रतीक्षा करते रहते हैं रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल ने बताया कि मेले में 6 तारीख को डांस बरेली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जूनियर वर्ग में 15 वर्ष तक के प्रतियोगी और सीनियर वर्ग में 15 से 25 साल तक के प्रतियोगी भाग ले सकेंगे 6 अक्टूबर को ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता भी जूनियर ग्रुप 2 से 5 वर्ष और सीनियर ग्रुप 5 से 10 वर्ष में होगी 7 अक्टूबर को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जूनियर में 15 वर्ष तक के प्रतियोगी और सीनियर वर्ग में 25 वर्ष तक के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं 17 अक्टूबर को बेबी शो का आयोजन किया जा रहा है  बेबी शो प्रतियोगिता में 2 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं ।

#allrightsmagazine #bareillynews #rotary_3110 Rotary Club


Community-verified icon

 

Show less

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: