Bareilly news: डीएसएम शुगर मिल मीरगंज ने शीशगढ़ सीएचसी में 12 ऑक्सीज़न कन्सेंट्रेटर्स का किया इन्तज़ाम
डी एस एम शुगर मिल मीरगंज द्वारा कोविड महामारी से जूझ रहे रोगियों को प्रकाश और हवा के लिए शीशगढ सीएचसी पर जेनरेटर, ऑक्सीमीटर और 12 आईसीयू बेड के लिए ऑक्सीज़न कॉन्सेन्ट्रेटर्स की व्यवस्था की गई है।
डीएसएम शुगर मीरगंज के यूनिट हेड आशीष शर्मा ने अपने गन्ना विभाग को निर्देश दिए हैं कि सुपरवाइज़रों के माध्यम से किसानों की समस्याओं और उनकी ज़रूरतों की नियमित रिपोर्टिंग करें ताकि हर ज़रूरतमंद की समय रहते हरसंभव मदद की जा सके। डीएसएम शुगर मीरगंज के उप महाप्रबंधक राजन कुमार दीक्षित ने बताया कि यूनिट हेड के निर्देशानुसार पूरे क्षेत्र में हाइप्रो सेनिटाइज़र का छिड़काव करवाया जा रहा है। शीघ्र ही कुछ अन्य स्थानों पर सैनिटाइजर के छिड़काव की व्यवस्था कराई जाएगी। शीशगढ़ में स्वास्थ्य प्रभारी की पूरी टीम के साथ केन मैनेजर प्रदीप त्यागी, एचआर हेड अरविंद गंगवार, वकील विशाल मिश्र, संजय अहलावत इत्यादि उपस्थित थे।
मीरगंज(बरेली) से राजेश शर्मा की रिपोर्ट !