Bareilly news : शराबी पति ने शिक्षिका की करी पिटाई
बरेली शराब पीने का किया विरोध तो पत्नी की कर दी पिटाई भाई बचाने पहुंचा उसको भी पीटा महिला ने थाना बारादरी में दी तहरीर पुलिस ने दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बरेली थाना बारादरी के क्षेत्र सुरेश शर्मा नगर निवासी महिला अनुपम राठौर ने बताया में विथरी चैनपुर के गांव कमुआ में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका हूं मेरा पति अमित कुमार रोजाना शराब पीकर आता है गाली गलौज करता है विरोध करने पर पिटाई करता है आज सुबह शराब पीकर आया और गाली देने लगा जब गाली देने से रोका तो पति अमित कुमार ने पिटाई कर दी भाई सचिन राठौर बचाने आया उसकी भी पिटाई कर दी दोनों बहन भाइयों ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा।