Bareilly news : गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान गुरु ग्रंथ साहिब
बरेली दुख निवारण संजय नगर गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सजा दीवान गुरु ग्रंथ साहिब पर हजारों की संख्या में संगतो में माथा टेका और गुरु जी का आशीर्वाद लिया
बाहर से आए रागी जब तो ने शब्द कीर्तन गाकर संगतो को निहाल किया इस मौके पर समाप्ति के बाद गुरु का लंगर सब संगत ने बड़े प्यार से छका इस मौके पर संजय नगर गुरुद्वारे के इंचार्ज मनजीत सिंह बिट्टू गुरदीप सिंह बग्गा सेंट्रल गुरपुरब कमेटी के अध्यक्ष मालिक सिंह कालरा एमपी सिंह सतनाम सिंह उपस्थित रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !