Bareilly News : मण्डलायुक्त ने की सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा

सीसीटीवी को इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से इंटीग्रेट करवाने हेतु समय सीमा निर्धारित

महिला सुरक्षा हेतु विशिष्ट कार्य करने वाले Good Samaritan को किया जायेगा सम्मानित

बरेली, 22 अगस्त। मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत सेफ सिटी परियोजना की दिशा में किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत नगर में विभिन्न स्थान (स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं) में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरों का आई0पी0 इनेबल कराकर इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) के साथ इंटीग्रेशन कराया जा रहा है।

उक्त के अन्तर्गत सी0सी0टी0वी0 कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से इंटीग्रेट किये जाने हेतु 320 लोकेशनस चिन्हित की गयी हैं, जिसमें 1196 इंटीग्रेटेड किये जाने है, 293 इंटीग्रेट हो चुके हैं व अवशेष 903 को इंटीग्रेटेड किये जाने का कार्य प्रगति पर है।

मण्डलायुक्त ने शराब की दुकानों, नारी सम्प्रेक्षण गृह, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के कॉलेजों, शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, जेल, बैंक, गौशालाओं आदि में जिनके सीसीटीवी अभी तक इंटीग्रेट नहीं हुये है उनको अगले 15 दिन में इंटीग्रेट करवाने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने उक्त के अतिरिक्त कोर्ट, पेट्रोल पम्प, सरकारी राशन की दुकानों के सीसीटीवी को भी इंटीग्रेट करवाने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने यथाशीघ्र सेफ सिटी के दृष्टिकोण से नगर के डार्क जोन (अंधेरे स्थानों का चिन्हांकन) की सूची नगर निगम को उपलब्ध करने के निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिये, जिससे वहां पर्याप्त रोशनी व स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था की जा सके।

मण्डलायुक्त ने नगर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, निजी एवं सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में छात्र/छात्राओं की मदद करने व सही मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रत्येक विद्यालय से दो-दो बालिकाओं का शक्ति दीदी के रूप में चयन करने के निर्देश दिये। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 के बच्चों व छात्र/छात्राओं को सेफ सिटी वालंटियर बनाये जाने के भी निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि महिलाओं, बच्चों व बुर्जुगों की सुरक्षा व मदद की जाये तथा महिलाओं की मदद करने वाले लोगों को चिन्हित कर Good Samaritan के रूप में प्रोत्साहित किया जाये।

ऐसे वीर बच्चे जिन्होंने किसी अन्य की सहायता की हो या जान बचायी हो उन्हें चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाये। नगर में महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये हॉट स्पॉट स्थानों को चिन्हित कर पिंक बूथ का निर्माण कराया जाये एवं इसी क्रम में बरेली सेफ सिटी एप्लीकेशन को संचालित कर आम जनमानस को जागरूक कराया जायेगा।

नगर में सेफ सिटी के अन्तर्गत साइबर सिक्योरिटी सेल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कैसा व्यवहार रखें, गलत कमेंट्स, वीडियो, फोटो आदि दूसरों को फॉरवर्ड न करें और यदि कोई उनके साथ गलत व्यवहार करें तो उसकी कम्पलेन किस प्रकार करें।

एसपी ट्रैफिक द्वारा जानकारी दी गयी कि अब ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग पुलिस कर रही है जिसके माध्यम व्हाट्सएप पर चैट, वीडियो आदि डिलीट की जायेगी तो वह रिकवर कर लिया जायेगा, इसके माध्यम से कोई भी साइबर क्राइम करने वाले अब बच नहीं पायेगे।

मण्डलायुक्त ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि विद्यालयों में सेफ सिटी सम्बंधी जागरुकता के कार्यक्रम करवाये जायें और उनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करवाया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, एस0पी0 ट्रैफिक श्री राम मोहन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया, स्मार्ट/सेफ सिटी के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: