Bareilly News : जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन आई0एम0ए0 सभागार में आयोजित हुआ

बरेली जनपद में अलग-अलग सेक्टर में प्राप्त कुल 585 निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष 17721 करोड़ रुपए के निवेश के समझौता ज्ञापन फाईल होने की सूचना दी गई, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 49130 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है

जनपद में निवेश प्रस्ताव से हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा, इससे बरेली नाथ नगरी के साथ-साथ उद्योग नाथ नगरी के रूप में विख्यात हो सकेगी

निवेश के अच्छे माहौल से नाथ नगरी के रूप में विख्यात बरेली को अगले दो-तीन वर्षों में उद्योग नगरी के रूप में विख्यात करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है

निवेश से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी तथा उनके सभी अधीनस्थ स्थानीय अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें

बरेली, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर गतिमान करने तथा प्रदेश की एकॉनामी को 1 ट्रिलियन डालर के लक्ष्य को साकार करने हेतु 10-12 फरवरी, 2023 को लखनऊ में आयोजित की जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन तथा 17 लाख करोड़ निवेश के लक्ष्य को साधने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने मंत्री मण्डल के सहयोगियों को देश तथा विदेश में भेजकर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं।

वहीं जिला स्तर पर भी निवेशकों को आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश की प्रगति यात्रा में भागीदारी का अवसर प्रदान करने के लिए जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ का आयोजन आई0एम0ए0 सभागार में आयोजित हुआ।

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन समारोह के साथ ही साथ जनपद स्तर पर आयोजित इस निवेश कुम्भ में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित उद्यमियों/निवेशकों सभी औद्योगिक संगठनों-लघु उद्योग भारती, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, रूहेलखण्ड मैनेजमेंट एसोसिएशन तथा निवेश से संबंधित विभागों के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। साथ ही रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, उत्कर्ष, केसीएमटी, आरबीएमआई के एमबीए व बीटेक के अंतिम वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया।

सभी निवेशकों तथा उद्यमियों को निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के लिए ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत उपलब्ध 30 से अधिक विभागों तथा 400 से अधिक विभिन्न अलग-अलग सुविधाओं के विषय में तथा निवेश मित्र पोर्टल पर समझौता दाखिल करने की प्रक्रिया से लेकर इण्टेंट मॉनिटरिंग के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक एवं व्यापार संघों तथा निवेशकों की इस पहल तथा सरकार की नीतियों को लागू कर रहे विभागों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की गयी कि सरकार द्वारा इन्वेस्टर समिट में दिये गये लक्ष्यों के सापेक्ष जनपद में कई गुना निवेश प्रस्ताव प्राप्त होंगे, जिससे हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा बरेली एक उद्योग नगरी के रूप में विख्यात हो सकेगी।

माननीय विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दो दशकों में बरेली के नेशनल एवं इंटरनेशनल लेबल पर विकसित मेडिकल फैसिलिटी का जिक्र करते हुए उपलब्ध सुविधाओं को और अधिक विकसित करने तथा बिथरी चैनपुर विधानसभा के बरेली शहर से सटे होने के कारण वहां उद्योगों के विकास हेतु यथा सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

उन्होंने उद्योगों को आहवन किया कि वे स्टार्टअप को बढ़ावा दें तथा प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत सेक्टर आधारित नीतियों तथा दिये जा रहे अनुदानों का लाभ उठायें। श्री शर्मा द्वारा नये निवेशकों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन पूरा सहयोग करने के लिए तत्पर है तथा शासन स्तर तथा नीति विषयक समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

माननीय विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी जनपदों में इन्वेस्टर समिट आयोजित करने को एक नई एवं सकारात्मक पहल बताया तथा बरेली में उपलब्ध एयरपोर्ट अच्छी आधारभूत संरचना तथा बरेली के राजधानी लखनऊ एवं बरेली के मध्य स्थित भौगोलिक स्थिति को बरेली वासियों के लिए एक सकारात्मक उपलब्धि बताया तथा यहॉं उपलब्ध प्राकृतिक एवं कृषि संसाधनों को उद्योगों के कच्चे माल के रूप में प्रयोग किये जाने हेतु नई नई तकनीक विकसित करने तथा जैव ऊर्जा इकाईयां स्थापित कराने पर विशेष बल दिया गया। मा0 विधायक द्वारा यह आशा व्यक्त की गयी कि प्रशासन एवं औद्योगिक संघों द्वारा की गयी यह पहल काबिले तारीफ है तथा निवेशकों को दिया जा हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट प्रदेश सरकार के लक्ष्यों को पूर्ण करने में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा।

माननीय विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के कठिन परिश्रम एवं नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उद्यमियों का आवाहन किया कि वे जनपद के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का व्यापक रूप से उपयोग करने के लिए अपने निवेश प्रस्ताव दे सकते हैं तथा सभी उपस्थित निवेशकों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि बरेली जनपद में अलग-अलग सेक्टर्स में निवेशक अपनी रूचि दिखा रहे हैं।

मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने अपने सम्बोधन में कहा कि निवेशकों का स्वागत करते हुए टीम भावना से कार्य करने तथा मण्डल के चारों जनपदों में गत दिनों हुई एक दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के प्रति उद्यमियों एवं निवेशकों के रूझान तथा औद्योगिक संघों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये जाने को अद्भुत बताया।

मंडलायुक्त ने बरेली के दिल्ली राजधानी लखनऊ के बीचोबीच स्थित होने, उत्तराखण्ड की सीमाओं को स्पर्श करने, यहां कृषि उत्पादों की सहल उपलब्धता तथा आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध होने, मेगा फूड पार्क, आईटी पार्क के शीघ्र ही पूर्ण रूप से विकसित होने पर प्रकाश डालते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के वन ट्रिलियन तथा फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने हेतु किये जा रहे अथक प्रयासों एवं विजन को साकार करने के लिए इस बात पर जोर दिया कि जनपद में जिलाधिकारी निवेशकों की समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर उनके आवेदनों के क्लेरेन्सेज कराए जाने तथा उससे इतर नीति विषयक समस्याओं के समाधान तथा उन्हें शासन स्तर पर प्रेषित किये जाने हेतु एक कोर कमेटी का गठन अवश्य करें, जिससे निवेशक अपने उद्योग में अपना अधिक से अधिक समय लगा सकें। इससे जनपद एवं प्रदेश को एक नयी दिशा दी जा सकेगी एवं इस अच्छे औद्योगिक वातावरण से और नये निवेशक भी यहॉ अपने इन्वेस्टमेन्ट हेतु आकर्षित हो सकेंगे।

उन्होंने निवेश के अच्छे माहौल से नाथ नगरी के रूप में विख्यात बरेली को अगले दो-तीन वर्षों में उद्योग नगरी के रूप में विख्यात करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है।।

जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था ठीक किये जाने के उपरान्त उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए किये जा रहे अथक प्रयास तथा उद्यमियों द्वारा निवेश हेतु प्रस्तुत किये जा रहे प्रस्तावों पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों तथा प्राथमिकताओं के विषय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

उन्होंने सभी निवेशकों को जनपद बरेली के अच्छे वातावरण तथा अगले 6 माह में उपलब्ध होने वाले अच्छी आधारभूत संरचना के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी उद्यमी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी तथा अपने एक वर्ष के कार्यकाल में जनपद में उद्योग का अच्छा माहौल बनाने में उनके स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा हैं तथा औद्योगिक संघों को विश्वास में लेकर उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जा रहा है।

उनके द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि निवेश से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी तथा उनके सभी अधीनस्थ स्थानीय अधिकारी निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें तथा उन्हें हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करें ताकि 17 हजार करोड़ से अधिक निवेश के लिए आये प्रस्तावों का क्रियान्वयन अगले 2 वर्षों में अवश्य पूर्ण कराया जा सके।

नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने अपने सम्बोधन में कहा कि अर्बन प्लानिंग तथा बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई अलग-अलग क्षेत्रों जैसे- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट आदि में निजी निवेशकों को आमंत्रित किया तथा अवगत कराया कि किसी शहर में उद्यमियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है तथा नगर निगम, बरेली एवं बरेली स्मार्ट सिटी यहॉं के लोगों को अच्छी एवं उन्नत आधारभूत सुविधायें देने के लिए कटिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ का रिमोट दबाकर उद्घाटन किये जाने तथा मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण निवेशकों के मध्य दिखाया गया।

सीधे प्रसारण के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गत 5-6 वर्षों में उत्तर प्रदेश में किये गये आमूल चूल परिवर्तन तथा उत्तर प्रदेश की जनता को विभिन्न क्षेत्रों में दी गयी सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए कुल 32 लाख करोड़ रुपए से अधिक निवेश प्रस्ताव विभिन्न सेक्टरों- एनर्जी, इलेक्ट्रानिक्स, मैनुफैक्चरिंग, आईटी, टूरिज्म, पावर जनरेशन, फूड, डेयरी, हेल्थ केयर, एमएसएमई, टेक्सटाईल आदि में प्राप्त होने तथा विभिन्न देशों के इस समिट में पार्टनर कंट्रीज के रूप में प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं उनके मार्ग दर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

लाईव प्रसारण में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था तथा यहॉं के अधिकारियों एवं नेतृत्व को कुशल हाथों में होना बताया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश चौरसिया ने निवेशकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा गठित की गई विशेष सेल तथा विभिन्न सेक्टर्स के अलग- अलग माफियाओं को जमीदोज किये जाने पर प्रकाश डालते हुए प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी कि उनके कार्यकाल में किसी भी निवेशक को कानून व्यवस्था से संबंधित छोटी-बड़ी किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जायेगी।

इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर दिशा निर्देश दिये गये हैं तथा पुलिसिंग को स्मार्ट तथा सिटीजन फ्रेंडली बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जनपद के ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं तथा बरेली शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों को तेजी से कराकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी।

संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की 25 सेक्टर आधारित तथा अम्ब्रेला नीतियों के विषय में अवगत कराते हुए उनमें दी जा रही कैपिटल सब्सिडी, इंटरेस्ट सब्सिडी, स्टाम्प ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी, ड्यूटी एक्जम्पशन, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हेतु प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाएं तथा बरेली जनपद तथा आस-पास के क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग तथा पर्यटन की अपार संभावनाओं के विषय में निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया।

उनके द्वारा अब तक अलग अलग सेक्टर में प्राप्त कुल 585 निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष 17721 करोड़ रुपए के निवेश के समझौता ज्ञापन फाईल होने की सूचना दी, जिसे प्रत्यक्ष रूप से 49130 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना व्यक्त की। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा निवेशकों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आयुक्त महोदया, जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग उद्यमियों को हमेशा प्राप्त होता रहेगा तथा उद्योग से संबंधित सभी विभागों के स्तर से उन्हें यथावश्यक सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

सभी गणमान्य अतिथियों को मोमेन्टो, अंगवस्त्रम तथा ओ0डी0ओ0पी0 उपहार प्रदान किये जाने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश द्वारा सभी आगुन्तकों एवं अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बरेली में निवेश करने वाले कुल लगभग 88 निवेशकों का सम्मान करने के लिए उन्हें जनप्रतिनिधियों तथा मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, एडीजी जोन बरेली श्री पीसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली जोन श्री राकेश सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश चौरसिया, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, उद्यमियों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष श्री उन्मुक्त संभव शील द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, आयोजकों तथा मुख्य अतिथि का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री राजेश गुप्ता, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सोसायटी, श्री राजेन विद्यार्थी, सचिव, श्री तनुज भसीन एवं श्री मयूर धीरवानी अध्यक्ष एवं सचिव, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन, श्री एस0के0 सिंह, श्री आशुतोष शर्मा, लघु उद्योग भारती, श्री दिनेश गोयल, श्री अभिनव अग्रवाल, चैम्बर ऑॅफ कॉमर्स इण्डस्ट्रीज, श्री ताराचन्द मीणा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, जोनल मैनेजर, श्री विभव पाण्डेय, ब्रांच मैनेजर, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, श्री तेज सिंह यादव, एआईजी रजिस्ट्रेशन, श्री बृजेश यादव, डीसी, राज्यकर विभाग, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी गणमान्य सदस्य श्री अभिनव कटरू, श्री किशोर कटरू, श्री अल्पित अग्रवाल, श्री रजत महरोत्रा, श्री कपिल चन्दानी, श्री अजय कुमार शुक्ला, श्री राजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री उद्योग व्यापार मण्डल, श्री पवन अरोरा, उ0प्र0 व्यापारिक सुरक्षा, डा0 विनोद पागरानी, अध्यक्ष, इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन, तथा अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: