Bareilly news : उधार के रूपये मांगने पर किया जानलेवा हमला
बरेली राजमिस्त्री का काम करने वाले से 2 माह पहले पांच हजार रुपये उधार लिए थे आज सुबह राजमिस्त्री उधार के रुपए मांगने गए तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया
राज मिस्त्री ने थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। थाना बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा निवासी 50 बर्षीय इरफान पुत्र बशीर अहमद ने बताया राजमिस्त्री का काम करता हु । 2 माह पहले मोहन तालाब के पास इस्लाम बाबू की बरात घर में काम कर रहा था उसी दौरान भूरा आया उससे जान पहचान थी भूरा की इस्लाम बब्बू के बारात घर के पीछे दूध की देरी है 2 माह पहले भूरा ने 5 हजार रुपये उधार लिये थे आज भूरा से उधार जे रुपये मांगने गया तो भूरा ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया इरफान के सिर में चोट आई है थाना बारादरी में इरफान ने तहरीर दी थाना बारादरी पुलिस ने इरफान को जिला अस्पताल मेडिकल उपचार के लिए भेजा ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !