Bareilly news : खूंखार सांड को गांव वालों की मदद से स्वास्थ्य विभाग ने बेहोश कर पकड़ा
सुनीता गंगवार ने प्रशासन को चेताया आवारा पशुओं पर प्रशासन ध्यान दें आपको बताते चलें नवाबगंज ही नहीं पूरा जिला एवं प्रदेश इन आवारा और खूंखार पशुओं से परेशान है ऐसे पशुओं से जान माल के साथ-साथ खेती को भी भारी नुकसान हो रहा है
इसी कड़ी में नवाबगंज बरेली में ऐसे कई हिंसक सांडा एवं आवारा पशु क्षेत्र में घूम रहे हैं जो लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं पिछले कुछ समय पहले इसी खूंखार सांड ने रिचोला किफायत उल्ला के रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की जान ले ली उसके 2 दिन बाद ही इसी गांव के दूसरे व्यक्ति की जान लेने में खूंखार सांड ने जान लेने की कोई कसर नहीं छोड़ी और उस वृद्ध को लहूलुहान किया जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चला आज सुबह प्रातः यह खूंखार सांड हरदुआ किफायतुल्लाह गांव में अपने शिकार की तलाश में बस्ती में घुस गया और घुसकर गांव वालों को अपना शिकार बनाना चाह रहा था कि गांव वालों ने ही इकट्ठा होकर उस पर हमला बोल दिया रस्सी से बांधकर उसे अपने कब्जे में लिया उसके बाद स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खूंखार सांड को नशीला इंजेक्शन देकर उसे अपने कब्जे में लेकर कहीं अज्ञात जगह छोड़ छोड़ने एसडीएम के आदेश पर जाएंगे पैनी नजर की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार ने भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही उनका कहना था समय रहते प्रशासन को जाग जाना चाहिए नहीं तो मजबूर हमें प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !