Bareilly News : राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस में हलचल ,समर्थन में आये कांग्रेसी
बरेली में अखिल भारतीय काँग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय राहुल गाँधी के समर्थन में बरेली महानगर काँग्रेस कमेटी द्वारा किए गए
प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक की उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के निर्देशानुसार महानगर काँग्रेस बरेली द्वारा ए.आई.सी.सी. सदस्य पी.सी.सी. सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं फ्रंटल संगठनो के अध्यक्षो एवं संगठनो के पदाधिकारी तथा वार्ड अध्यक्षो की आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त उपस्थित काँग्रेसजनों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि माननीय राहुल गाँधी जी द्वारा पूरे देश में ईमानदारी और निष्ठापूर्वक काँग्रेस को मज़बूती प्रदान करने के लिए अथक प्रयास और संघर्ष किया है। उन्होने पूर्व में हुए चार राज्यों के चुनाव में अपनी मेहनत और अपने संघर्ष के बल पर काँग्रेस पार्टी को जो जीत दिलाई है वह काबिले तारीफ है तथा वर्तमान लोकसभा चुनाव में दिन रात कड़ी मेहनत से पूरे देश में साम्प्रदायिक एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों से संघर्ष कर काँग्रेस हित एवं राष्ट्र हित में गरीब, बेरोज़गार, नौजवान, किसान, व दबे कुचले लोगो के हित में जो संघर्ष किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। इसलिए हम समस्त काँग्रेस कार्यकर्ता एवं देश की जनता राहुल जी की आभारी हैं और आज भी उनके कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में आस्था रखती है। इसके उपरान्त महानगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने राहुल गाँधी का इस्तीफा स्वीकार न किये जाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे समस्त काँग्रेसजनों ने एक स्वर में हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया तथा सभी लोगो ने सप्रसंग अध्यक्षा माननीया श्रीमती सोनिया गाँधी जी एवं काँग्रेस वर्किंग कमेटी से पुरज़ोर मांग की है किन्ही भी परिस्थितियों में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गाँधी जी का इस्तीफा स्वीकार न किया जाये।
दिनांक 24.05.2019 को भी महानगर काँग्रेय कमेटी की बैठक बुलाकर राहुल गाँधी जी का इस्तीफा स्वीकार न किये जाने हेतु एक प्रस्ताव आपके समक्ष प्रेषित किया जा चुका है। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने की तथा संचालन महामंत्री राजेन्द्र सागर ने किया बैठक में उपस्थित
सर्वश्री मिजऱ्ा अशफाक सक़लैनी, प्रान्तीय सचिव अनुज गंगवार, महामंत्री श्रीमती स्वपनिल शर्मा, अवनीश बख्शी टोनू, मुकेश बाल्मीकि, महेश पंडित, असलम अंसारी, सरदार इकबाल सिंह बाले, सय्यद गुलफाम मियाँ, दीपक बाल्मीकि, एडवोकेट यशेन्द्र सिंह, श्रीमती किरण शिव, मंजू श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, अब्दुल रहमान, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, जयपाल शर्मा, अनीस सक़लैनी, खुर्रम रहमान, मो0 हसन, मुन्ना खान, डॉ0 सरवत हुसैन हाशमी, आज़ाद हुसैन, जय प्रकार साहू, रईस आलम, मो0 राजू हुसैन, सरताज हुसैन, मो0 हारून इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।