Bareilly News : जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विधाओं में आयोजित की जायेगी प्रतियोगिताएं
इच्छुक कलाकार 18 नवम्बर तक करें आवेदन
बरेली, 09 नवम्बर। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 20 नवम्बर को आईएमए हाल में स्टेट स्पेसिफिक थीम ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘‘ पर आधारित प्रतियोगिताएं नुक्कड़ नाटक, Group folk dance, Group folk song, solo folk dance, solo folk song, लाईफ स्किल के अन्तर्गत प्रतियोगिता story writing , poster making , declamation , photography विधाओं में किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता हेतु कलाकर की आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विजयी/चयनित कलाकारों का आगामी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक कलाकार एवं सांस्कृतिक संस्था निर्धारित आवेदन पत्र में अपनी प्रविष्टि दिनांक 18 नवम्बर 2023 तक कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी, विकास भवन, कमरा नंबर 47 में जमा कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने दी है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़