कालेज रोड व्यापारी एसोसियशन ने महापौर से शिकायत करने के बाद भी नही हुई नाले की सफाई
बरेली रोडवेज पर गत वर्ष अतिक्रमरण हटाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत रोडवेज के सिंघल मार्केट के नाले की सफाई के संदर्भ में आपके आदेशानुसार नाले पर लोहे के डिप लगा दिये गये ताकि उसकी सफाई हो सके । लेकिन उसकी सफाई आज तक नहीं हुई और उसमें तमाम गंदा पानी भरा होने के कारण मच्छरों का अत्यन्त प्रकोप हो गया है तथा बदबू आ रही है । इस समय शहर में डेगू का प्रसार हो रहा है और इस नाले की बदबू तथा मच्छरों के कारण अत्यन्त गम्भीर परिणाम सामने आ सकते हैं । इस संदर्भ में कई बार नगर निगम को सूचित किया गया लेकिन कोई भी कार्य सामने नहीं आया