Bareilly News : करन्ट लगने से कक्षा 5 के छात्र की मौत
बरेली के थाना आवला के गांव कसमुरा निवासी रणवीर का पुत्र रोहित 12 बर्षीय खेत पर पशुओं को घास काटने खेत पर जा रहा था
रास्ते मे 11 हजार की लाइन का तार पड़ा था रोहित ने देखा नही रोहित 11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया गांव के युवक ने देखा रोहित खेत किनारे पड़ा हुआ है उसने रोहित के घर पर जानकारी दी परिजन रोहित के पास पहुचे तबतक रोहित की मौत हो चुकी थी गांव बालो ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा