Bareilly news : एमबी इंटर कॉलेज में चल रहे एनसीसी कैंप में कैडेट सीख रहे हैं एकता और अनुशासन का पाठ

बरेली 25 अगस्त 2022 21वी वाहिनी एनसीसी बरेली के एमबी इंटर कॉलेज में चल रहे आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है कैंप में कैडेट सेना की जीवन शैली से रूबरू हो रहे हैं कैंप का समापन 29 अगस्त 2022 को होगा

कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी ने बताया कि कैंप में सेना के अधिकारियों की देखरेख में कैडेटों को फायरिंग एवं ड्रिल का अभ्यास कराया गया कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए बालिका कैडेटों को तैयार किया जा रहा है डिप्टी कैंप डेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित, एसएम ने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, बाधा दौड़, नेतृत्व विकास एवं आपदा प्रबंधन आदि का अभ्यास कराया जा रहा है

प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि इस कैंप में बरेली, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी एवं गाजियाबाद ग्रुप मुख्यालयों की बालिका कैडेटों के साथ-साथ बरेली कॉलेज बरेली, एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं, एसके इंटर कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज, एमबी इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, केडीईएम इंटर कॉलेज एवं एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के कुल 477 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: