Bareilly News : ब्रिगेडियर नीरज सेठ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की साइकिल रैली

21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेट बरेली से रामपुर तक देंगे स्वच्छता का संदेश

बरेली एनसीसी विभाग द्वारा महा स्वच्छता अभियान के तहत 21वीं वाहिनी एनसीसी कार्यालय से स्वच्छता की मशाल लेकर साइकिल रैली सुबह 07 बजे रामपुर के लिए रवाना हुई। मुख्य अतिथि एनसीसी समूह कमाण्डर ब्रिगेडियर नीरज सेठ ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। एनसीसी द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से देश में स्वच्छता हेतु जनजागरण किया जा रहा है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा स्वच्छता का संदेश देते हुए लघुनाटिका का मंचन किया। रैली को रवाना करने से पूर्व लेफिटनेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी, मेजर जावेद खालिद, मेजर पी0के0 वर्मा एवं डा0 मनु प्रताप आदि ने कैडेट्स को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। शहर के विभिन्न मार्गों पर साइकिल रैली निकालकर आम जनमानस में स्वच्छता की अलख जगायी गयी। स्वच्छता की मशाल लेकर साइकिल रैली गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपला चौराहा, सी0बी0 गंज, परसाखेडा से होकर फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, मिलक से होते हुए रामपुर पहुंची। तिलक इंटर कालेज, पिपरिया, धनेटा फाटक, मीरगंज एवं मिलक में साइकिल रैली का स्वागत किया गया। इस दौरा कैडेट जोश से भरे रहे। साइकिल रैली के साथ सेना के वाहनों के अलावा जिला चिकित्सालय की एम्बुलेंस एवं ट्रैफिक पुलिस के वाहन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए साथ-साथ चल रहे थे।

ब्रिगेडियर नीरज सेठ ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। जिस प्रकार से हम अपने घर को साफ-स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार हमे अपने गली-मुहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

डा0 अंचल अहेरी ने बताया कि 21वीं वाहिनी एनसीसी के 24 कैडेटों ने बरेली कालेज से पिपरिया तक, 24 कैडेटों ने पिपरिया से मीरगंज तक तक तथा 24 कैडेटों ने मीरगंज से रामपुर तक साइकिल रैली निकाली। एनसीसी की इस स्वच्छता साइकिल रैली का समापन 02 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। बीच-बीच में निर्धारित स्थानों पर स्वच्छता साइकिल रैली का स्वागत किया जायेगा। 21वीं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी ले0 कर्नल शिशिर अवस्थी ने रामपुर में स्वच्छता की प्रतीक ’मशाल’ 23वीं वाहिनी के कमान अधिकारी को सौंपी।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर गोपाल सिंह, मेजर एल0बी0 सिंह, ए0के0 त्यागी, एन0के0 माथुर, आर0एन0 गुप्ता, सूबेदार शिव शंकर, सूबेदार जरनैल सिंह, नायब सूबेदार कश्मीर सिंह, हवलदार पी0सी0 बार, हवलदार गुरदीप, सुधीर कुमार, विवेक कुमार, आशीष कुमार, सुरेश चन्द्र एवं दर्जनों एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: