भगवती पत्नी पूरन सिंह निवासी चंद्रपुर जो ज्ञान थाना सीबीगंज बरेली की है प्रार्थिनी गांव गांव जाकर भीख मांगकर गुजारा करती है
दिनांक 21 2019 को एक लड़की मेरे घर पर भटक
7:00 बजे आ गई थी मैंने वे अपने घर से भगा दिया मगर भाई चौथी बार फिर से आ गई तभी रात होने की वजह से अपने यहां सुला लिया जब लड़की के परिजनों को पता लगा तो वह लोग गलतफहमी का शिकार हो गए और हमारे घर में घुसा कर 20 लोगों के ने हम लोगों को पूरी तरह से मारा पीटा जिससे पूरन आदिवासी पुत्र अर्जुन को सीधे पैर की तीन जगह से हड्डी टूट गई जिससे सरकारी अस्पताल में भर्ती है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है मारपीट करने वालों में मुजफ्फर अली पुत्र महबूब अली युसूफ अली ने गिराम जो चंद्रपुर जो ज्ञान के रहने वाले हैं उन्होंने सीबी गंज थाने में रिपोर्ट हमारे खिलाफ दर्ज करा दी हम हम लोग एसएसपी दरबार में अपनी शिकायत लेकर आए हैं