Bareilly News : बरेली एसएसपी ने 18 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले
कानून व्यवस्था न संभाल पाने की वजह से 5 इंस्पेक्टर चार्ज से हटाए
बरेली में कानून व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी अखिलेश चौरसिसया ने पांच थाना प्रभारियों को थाने के चार्ज से हटा दिया। इनमें शाही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं क्राइम ब्रांच और दूसरी शाखाओं में तैनात इंस्पेक्टरों को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
इंस्पेक्टर प्रेमनगर कृष्णवीर को साइबर सेल भेजा है। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी राजेश सिंह को प्रेमनगर का प्रभारी इंस्पेक्टर बनाया है। एसओजी में तैनात इंस्पेक्टर अश्ववनी कुमार को फतेहगंज वेस्ट थाने का इंस्पेक्टर बनाया है। राजीव कुमार को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर किला बनाया गया है।
इंस्पेक्टर किला शितांशुू शर्मा को इंस्पेक्टर विशारतगंज बनाया गया है। प्रदीप कुमार को विशारतगंज से बिथरी चैनपुर का इंस्पेक्टर बनाया है। संजय कुमार को बिथरी चैनपुर में प्रभारी निरीक्षक से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा है।
अजयपाल सिंह को इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंंज वेस्ट से भोजीपुरा का इंस्पेक्टर बनाया गया है। सतीश कुमार को प्रभारी निरीक्षक सुभाषनगर से शिकायत प्रकोष्ठ भेजा है। अखिलेश प्रधान ओ आईजीआरएस से प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुभाषनगर बनाया है।
विजय कुमार को क्राइम ब्राच से शीशगढ़ थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है। रामअवतार को शीशगढ़ इंस्पेक्टर से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। किला थाने के वरिष्ठ दरोगा बलवीर सिंह को शाही थाने का एसओ बनाया गया है।
एसओ श्याम सिंह को शाही थाने से लाइन हाजिर कर दिया गया है। हरवीर सिंह को फरीदपुर इंस्पेक्टर से एएचटीयू भेजा गया है। इंस्पेक्टर क्राइम इज्जतनगर दयाशंकर सिंह को इंस्पेक्टर फरीदपुर बनाया है। इंसपेक्टर फतेहगंज पूर्वी राजकुमार को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। साइबर सेल से इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को इंस्पेक्टर फतेहगंज पूर्वी बनाया गया है।