Bareilly news : बरेली ग़रीब शक्ति दल द्वारा मनोज विकट के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी गेट पर धरना प्रदर्शन
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- विगत 9 दिनों से भू माफियाओं से जमीन को मुक्त करने को लेकर काफी लोग दामोदर स्वरूप पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ितों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी और गरीब शक्ति दल भी समर्थन में आया है और गरीब शक्ति दल ने मुख्यमंत्री सहित जिले के अधिकारियों से भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को न्याय दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले 9 दिन से बरादरी थाना क्षेत्र के सोबती बिल्डर्स ग्रीन पार्क हारूनगला व तहसील फरीदपुर क्षेत्र के बंडिया खुर्द में 35 गरीबों के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में दिए गए पट्टो पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गरीब शक्ति दल द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन सहित प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। वही गरीब शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज विकट ने 9 दिन से चल रही पीड़ितों की भूख हड़ताल की ओर ध्यान आकर्षित कर उनकी मांगों को पूरा कर भूख हड़ताल को समाप्त किए जाने की मांग की।बरेली गरीब शक्ति दल द्वारा मनोज विकट के नेतृत्व में जिलाधिकारी गेट पर धरना प्रदर्शन किया